'न्याय आपके द्वार' 7061 प्रकरणों का निस्तारण

अजमेर। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत आज अजमेर जिले की 9 ग्राम पंचायत में राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित हुए। शिविर में 7061 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

डाॅ. आरूषी मलिक के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज अजमेर के बबायचा, पीसांगन के रामपुरा डाबला, ब्यावर के किशनपुरा, किशनगढ़ के बांदरसिंदरी, केकड़ी के कादेड़ा, मसूदा के झाक, सरवाड़ के गोयला, नसीराबाद के साम्प्रोदा एवं भिनाय के कुम्हारियां में राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित हुए।

इस अवसर पर नामन्तरकरण, भूमि विभाजन, भू-प्रबन्ध संबंधी इन्द्राज दुरूस्ती, भू राजस्व संबंधी प्रकरण, स्टाम्प एक्ट, राज्य सरकार व निजी व्यक्तियों के मध्य विचाराधीन विवाद, सीमा व रास्ते संबंधी प्रकरण एवं एक ही कुटुम्ब व सजरे के व्यक्तियों के अधिकारों की घोषणा व निषेधाज्ञा संबंधी प्रकरणों का निस्तारण गया।

अजमेर (बबायचा) : अजमेर के बबायचा में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में नामान्तरकरण के 122, खाता दुरूस्ती के 97, खाता विभाजन के 2, सीमाज्ञान के 7, राजस्व नकलें 296 अन्य 13 प्रकरणों सहित कुल 537 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

ब्यावर (किशनपुरा) : ब्यावर के किशनपुरा में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में नामान्तरकरण के 204, खाता दुरूस्ती के 165, धारा 183 बी व सी का एक, खाता विभाजन 8, सीमाज्ञान के 26, प्राप्त सीमाज्ञान के आवेदन 26, धारा 251 के तीन,  राजस्व नकलें 40 एवं अन्य 55 प्रकरणों सहित कुल 528 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

केकडी (कादेडा) : केकडी के कादेडा में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में नामान्तरकरण के 273, खाता दुरूस्ती के 120, धारा 183 बी, 183 सी के एक, खाता विभाजन 46, सीमाज्ञान के 6, प्राप्त सीमाज्ञान के आवेदन 7,  धारा 251 के 6, राजस्व नकलें 560 एवं अन्य 161 प्रकरणों सहित कुल 1180 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

किशनगढ (बान्दरसिन्दरी) : किशनगढ के बान्दरसिन्दरी में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में नामान्तरकरण के 475, खाता दुरूस्ती के 410, खाता विभाजन के 2, सीमाज्ञान के 3,  गैर खातेदारी से खातेदारी एक, राजस्व नकलें 475 एवं अन्य 29 प्रकरणों सहित कुल 1395 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

नसीराबाद (साम्प्रोदा) : नसीराबाद के साम्प्रोदा में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में नामान्तरकरण के 179, खाता दुरूस्ती के 5, खाता विभाजन के 8, प्राप्त सीमाज्ञान के आवेदनों की संख्या 3, गैर खातेदारी से खातेदारी के 6, राजस्व नकलें 49 एवं अन्य 144 प्रकरणों सहित कुल 394 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

सरवाड  (गोयला) : सरवाड़ के गोयला में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में नामान्तरकरण के 371, खाता विभाजन के 5, राजस्व नकलें 173 एवं अन्य 302 प्रकरणों सहित कुल 851 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

पीसांगन (रामपुरा डाबला) : पीसांगन के रामपुरा डाबला में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में नामान्तरकरण के 52, खाता दुरूस्ती के 2, खाता विभाजन के 11, सीमाज्ञान करने के 2, राजस्व नकलें 147 एवं अन्य 111 प्रकरणों सहित कुल 325 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

भिनाय (कुम्हारिया) : भिनाय के कुम्हारिया में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में नामान्तरकरण के 73, खाता दुरूस्ती के 50, खाता विभाजन के 2,  राजस्व नकलें 15 एवं अन्य 7 प्रकरणों सहित कुल 147 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

मसूदा (झाक) : मसूदा के झाक में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में नामान्तरकरण के 613, खाता दुरूस्ती के 565, खाता विभाजन के 11, नये राजस्व ग्राम के प्रस्ताव एक, सीमाज्ञान करना 16, सीमाज्ञान प्राप्त आवेदनों की संख्यश 8, धारा 251 के 10, राजस्व नकलें 428 एवं अन्य 52 प्रकरणों सहित कुल 1704 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

महाशिवरात्रि पर पुख्ता सफाई व्यवस्था रखने के निर्देश

अजमेर। जिला मजिस्ट्रेट गौरव गोयल ने नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया है कि वे आगामी 24 फरवरी शिवरात्रि त्यौहार पर शहर में सफाई की पुख्ता व्यवस्था रखें। जिला मजिस्ट्रेट ने झरनेश्वर महादेव मंदिर की ओर ...

कलेक्टर के निर्देश पर जिले में जांची जल स्वावलंबन अभियान की गुणवत्ता

अजमेर। जिला कलेक्टर गौरव गोयल के निर्देश पर आज पूरे जिले में अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के कामों का निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने कार्यों की गुणवत्ता, प्रगति एवं अन्य बिन्दुओ...

विकलांग समिति ने की ग्रामसहायक भर्ती में आरक्षण की मांग

अजमेर। पंचायती राज विभाग की ओर से ग्राम सहायक के 27208 पदों पर की जा रही अस्थाई भर्ती में विकलांगजनों को आरक्षण नहीं मिलने से रोष बढता जा रहा है।इस संबंध में विकलांग आन्दोलन 2016 संघर्ष समिति राजस्थान...

Watch in VideoComments

Watch in Video

Related Videos
Health & Fitness
06:00
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Health & Fitness
04:43
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
Health & Fitness
07:19
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
Health & Fitness
03:05
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence

Comments




item