बारिश के बाद मिली कुछ राहत फिर बढ़ी उमस

Rain water fall, Rain in Jaipui, Jaipur Rain, Raining, Rain water, बारिश, उमस से राहत
जयपुर। उमस और गर्मी से परेशान राजधानी के लोगों को रविवार की शाम को हुई बारिश ने कुछ राहत जरूर दिलाई, लेकिन इसके बाद आज फिर से उमस ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया और तापमान में कुछ बढ़ोतरी कर दी है। रविवार को दिनभर उमस और गर्मी के बाद शाम को करीब साढ़े 3 बजे आसमान में छाई घटाओं ने बरसना शुरू कर दिया जो करीब दो घंटे तक चलती रही।

शहर के अधिकांश इलाकों में अच्छी खासी बारिश से वहां की सड़कों पर पानी भर जाने से राहगीरों एवं स्थानीय निवासियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा। शहर में रविवार को बारिश का आंकड़ा भी जगह के साथ बदलता रहा। शहर के दक्षिण पर बादल खासे मेहरबान दिखे।

सांगानेर में ढाई इंच बारिश दर्ज हुई। रविवार की छुट्टी और ईद के त्योहारी माहौल के बीच सुहाने मौसम में लोग सैर पर निकल पड़े। सबसे ज्यादा भीड़ आमेर में रही। जवाहर सकिज़्ल भी खचाखच भरा रहा। यहां के बागों में पानी भर गया। बच्चों के झूले भी पानी से घिर गए।

मौसम विभाग ने बताया कि जयपुर में अब तक 18.6 मिमि बारिश दर्ज की जा चुकी है, वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज शाम कोभी सामान्य बारिश की संभावना है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 5569285992752146058
item