'बजरंगी भाईजान' ने 5 रिकॉर्ड तोड़ बढ़ाई सलमान की शान

Bajrangi Bhaijaan, Salman Khan, Kareena Kapoor Khan, salman kareena, Bajrangi Bhaijaan review, Bajrangi Bhaijaan collection, सलमान खान, ईद, बजरंगी भाईजान
नई दिल्ली। बॉलीवुड के 'दबंग' अभिनेता सलमान खान ने ईद के मौके पर अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का तोहफा देकर जहां अपने फैंस को ईद की सौगात दी, वहीं उनके फैंस ने भी ईदी के रुप में सलमान को एक ऐसा खास तोहफा दिया है, जिसे वह शायद ही कभी भूल पाएंगे।

जी हां, सलमान के फैंस और दर्शकों के काफी उत्साह के चलते 'बजरंगी भाईजान' ने रिलीज होने के दो दिन के अंदर ही एक, दो नहीं बल्कि 5 रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लिए हैं। आइए, जानते कौन-कौन से हैं वो 5 रिकॉर्ड...

पहला रिकॉर्ड : ईद के ठीक पहले यानी इस शुक्रवार को रिलीज हुई 'बजरंगी भाईजान' ने पहले ही दिन 27.25 करोड़ की कमाई के साथ जो रिकॉर्ड अपने नाम किया वो है ईद के पहले सबसे अधिक कमाई करने वाली सलमान की फिल्म बनने का रिकॉर्ड। गौरतलब कि इसके पहले यह रिकॉर्ड उन्ही कि फिल्म 'किक' के नाम था, जिसने ओपनिंग के दिन 26.40 करोड़ की कमाई करके रिकॉर्ड बनाया था।

दूसरा रिकॉर्ड : इतना ही नहीं, पहले ही दिन 27.25 करोड़ की कमाई के साथ 'बजरंगी भाईजान' ने साल 2015 में रिलीज होने के दिन सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म का खिताब भी अपने नाम कर लिया। उल्लेखनीय है कि 'बजरंगी भाईजान' ने वरुण धवन की फिल्म 'एबीसीडी 2' की पहले दिन की कमाई के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया, जिसने पहले दिन 14.30 करोड़ का कारोबार किया था।

तीसरा रिकॉर्ड : पहले दिन बॉक्स ऑफिस की पटरी पर उम्मीद से कम कारोबार करने वाली सलमान की फिल्म ने दूसरे दिन यानी ईद के दिन ऐसी रफ्तार पकड़ी कि एक नया रिकॉर्ड ही बना डाला। जी हां, दूसरे दिन 36.50 करोड़ की कमाई के साथ 'बजरंगी भाईजान' सलमान की एक दिन में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है। इससे पहले एक दिन में सबसे अधिक कमाई करने वाली सलमान की फिल्म 'एक था टाइगर' थी, जिसने 32 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई की थी।

चौथा रिकॉर्ड : इसके साथ ही पहले दो दिन में करीब 64 करोड़ की कमाई के साथ ही 'बजरंगी भाईजान' ने पिछले साल ईद पर रिलीज हुई सलमान की ही फिल्म 'किक' के दो दिन की कमाई के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। आपको बता दें कि सलमान की फिल्म 'किक' ने दो दिन में (26.5 करोड़ + 27.15 करोड़) 53.65 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस लिहाज से 'बजरंगी भाईजान' ने दो दिन में हुई कमाई के मामले में 'किक' को पीछे छोड़ दिया है।

पांचवां रिकॉर्ड : केवल भारत ही नहीं ओवरसीज बॉक्स ऑफिस पर भी 'बजरंगी भाईजान' ने खूब धमाल मचाया है। सलमान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ने यूके में शुक्रवार को 1 लाख 76 हजार पाउंड और शनिवार को 2 लाख 80 हजार पाउंड से अधिक की कमाई के साथ ही 'किक' के पहले वीकेंड पर 2 लाख 39 हजार पाउंड यानी करीब 2.37 करोड़ की कमाई के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। गौरतलब है कि 'बजरंगी भाईजान' ने दो दिन में ही यूके में 4.52 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

feature 3944956078638882147
item