स्वाधीनता दिवस के कार्यक्रमों की तैयारियां 30 से

अजमेर। आगामी 15 अगस्त को स्वाधीनता दिवस पर पटेल मैदान पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में अजमेर जिले के लोक कलाकार अपनी कला की छठा बिखेरेगें। स्वाधीनता दिवस के कार्यक्रमों की तैयारियां आगामी 30 जुलाई से विभिन्न स्तर से प्रारम्भ होगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट में आयोजित स्वाधीनता दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे अपने कार्यालयों में ध्वजारोहण करने के पश्चात सीधे पटेल मैदान में आयोजित समारोह में भाग लेंगे। उन्होंने स्कूलों के छात्रा-छात्राओं को भी अपने स्कूल के कार्यक्रम के पश्चात पटेल मैदान के समारोह में भाग लेने को कहा है।

किशोर कुमार ने कहा कि पटेल मैदान के मुख्य समारोह को आकर्षक बनाने के लिए जिले के लोक कलाकारों को भी आमंत्रित किया जाएगा, जो अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। अजमेर जिले के बाहर के भी प्रसिद्ध कलाकार पूर्व की भांति समारोह में अपनी कला की छठा बिखेरेंगे। उन्होंने इसकी तैयारी के लिए पर्यटन एवं सत्त शिक्षा  विभाग को इसकी जिम्मेदारी दी है।

उन्होंने बताया कि मुख्य समारोह को सफल बनाने के लिए आगामी 30 जुलाई से ही विभिन्न स्तर पर तैयारियां प्रारम्भ की जाएगी। पटेल मैदान में 30 जुलाई से 13 अगस्त तक सामूहिक व्यायाम और पी.टी. के प्रदर्शन के लिए पूर्वाभ्यास होगा। 5 से 13 अगस्त तक बैंड के साथ परेड व सामूहिक व्यायाम प्रारम्भ होगा।

पटेल मैदान के मुख्य समारोह में 9 बजकर 5 मिनट पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तत्पश्चात आर.आई. पुलिस के नेतृत्व में संयुक्त परेड व मार्चपास्ट होगी, जिसमें राजस्थान पुलिस, रेलवे पुलिस, सीआरपीएफ, होमगार्डस बटालियन, जेल प्रहरी, एनसीसी के छात्रा-छात्राएं, स्काउट गाईड की टुकडि़यों के अतिरिक्त राजस्थान, सेन्ट्रल जेल, सीआरपीएफ की पुरूष व महिला बटालियन, सैट स्टीवंज, गुरूकुल, सोफिया, एचकेएच, सेंट पाॅल्स, आॅल सेन्ट स्कूल के बैंड भाग लेंगे।

इस दौरान मेयो काॅलेज गल्र्स की छात्राओं का हॉर्स शो होगा। सामूहिक व्यायाम व मार्चपास्ट के पूर्वा-अभ्यास पर प्रतिदिन चिकित्सक, चिकित्साकर्मी सहित एम्बुलैंस पटेल मैदान पर उपलब्ध रहेगी। पटेल मैदान की साफ-सफाई, साज-सज्जा आदि की व्यवस्था नगर निगम द्वारा की जाएंगी।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 1616495061971543239
item