स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

अजमेर। स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को सांयकाल 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारम्भ होगा। इसकी तैयारियां जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम द्वारा करायी जाएगी।

कार्यक्रमों को अंतिम रूप देने के लिए भी नगर निगम आयुक्त की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है, जिसमें उप निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क, उप निदेशक पर्यटन, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम व प्रारम्भिक शिक्षा तथा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल फाॅयसागर की प्राचार्य सदस्य होंगे।

कार्यक्रम में अजमेर शहर की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्रा-छात्रा भाग लेंगे। जिनका पूर्वाभ्यास सावित्राी बालिका स्कूल में होगा और अंतिम पूर्वाभ्यास 13 अगस्त को जवाहर रंगमंच पर होगा।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतीश चन्द जांगिड, अजमेर विकास प्राधिकरण सचिव बंशीलाल मीणा, नगर निगम उपायुक्त सीमा शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक यातायात अदिति कांवट, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. राजेश खत्राी सहित सी.आर.पी.एफ. ग्रुप प्रथम व द्वितीय के अधिकारी एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 179742200529186999
item