अमेरिका में खेलेंगे प्रदेश के 4 बच्चे
इसके अलावा झुंझुनूं से दो एथलीट्स अशोक एवं धीरज सैनी (साइकिलिंग) व कोच विनोद कुमार भी जाएंगे। राजस्थान की टीम का प्रतिनिधित्व धनंजय कुमार सिंह करेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री अरूण चतुर्वेदी थे, जबकि विशिष्ट अतिथि स्पेशल ओलंपिक, राजस्थान के क्षेत्रीय निदेशक यू.के. पांडे थे। इस अवसर पर चतुर्वेदी ने कहा कि इन बच्चों के लिए सरकार की ओर से हर प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
गौरतलब है कि लॉस एंजिलिस, अमेरिका में 25 जुलाई से लेकर 2 अगस्त तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में कुल 14 खेल खेले जाएंगे, जिनमें दुनिया के 189 देशों के कुल सात हजार एथलीट भाग लेंगे। इनमें भारत से 340 एथलीट और 80 कोच तथा राजस्थान से 4 एथलीट और 2 कोच भाग लेंगे।