लायन्स इन्टरनेशनल की नवनिर्वाचित टीम को दी बधाई
अध्यक्ष जापान के डाॅ. जे. युमाड़ा प्रथम उपाध्यक्ष अमेरिका के राॅबर्ट बाॅब कार्ले, द्वितीय उपाध्यक्ष भारत के नरेश अग्रवाल अपने अनुभवों से विश्व के समस्त हिस्सों में लायन्स का परचम फहरायेगें। अगले वर्ष लायन्स क्लब अपने 100 वर्ष पूरे करने जा रहा है, जो कि संस्था की विश्वसनीयता और महत्ता को दर्शाता है। द्वितीय उपाध्यक्ष पद पर नरेश अग्रवाल को निर्वाचित होना भारत के लिए गर्व की बात है। 2017 में भारत विश्व लायन का नेतृत्व करेगा।