परिंडो का वितरण कर किया सेवा कार्य

अजमेर । लायंस क्लब अजमेर उमंग द्वारा ग्रीन आर्मी सोसाइटी के सहयोग से बढ़ती गर्मी में बेजुबान पक्षीयो के पीने के पानी के लिए  निशुल्क परिण...

अजमेर । लायंस क्लब अजमेर उमंग द्वारा ग्रीन आर्मी सोसाइटी के सहयोग से बढ़ती गर्मी में बेजुबान पक्षीयो के पीने के पानी के लिए  निशुल्क परिण्डे का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

क्लब सचिव लायन आभा गांधी ने बताया कि भीषण गर्मी से जहां इंसान का जीना दूभर हो रहा है वहाँ इन निरीह पक्षीयो को अनेक मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है । उनके पीने के पानी की व्यवस्था हेतु छोटी नागफणी,पोस्टमेन कॉलोनी,बड़ी नागफनी आदि क्षेत्रो में कार्तिक गर्ग के सहयोग से निशुल्क परिंडो का वितरण  किया गया । जिससे लोग अपने घरो की मुंडेर एवम् छतो पर इनमे पानी भरकर रख सके ।

इस अवसर पर पार्षद कुंदन वैष्णव, राजू साहू,महेंद्र जैनमित्तल, ग्रीन आर्मी सोसाइटी के सिद्ध भटनागर,गौरव शर्मा,लायंस क्लब उमंग के कुमार लालवानी,राजेंद्र गांधी,गजेन्द्र पंचोली, रमेश कौशल,घनश्यामसिंह,जयप्रकाशआचार्य सहित अनेक क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे ।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 4504405756905120197
item