20 सूत्रीय कार्यक्रम की बैठक आयोजित

Dr Arushi Malik, Ajmer Collector, अजमेर, अजमेर जिला कलक्टर, डाॅ. आरूषि मलिक
अजमेर। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में 20 सूत्रीय कार्यक्रम द्वितीय स्तर की जिला स्तरीय बैठक में­ अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर डाॅ. आरूषि मलिक ने कहा कि अधिकारी लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए संवेदनशील होकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी सजगता से समस्याओं का निस्तारण कर सरकारी योजनाओं व विभागीय लक्ष्यों की प्राप्ति में आई बाधाओं का निस्तारण कर सकते हैं।

इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न विभागों के वार्षिक लक्ष्यों व प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की चारदीवारी के भीतर पौधारोपण के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश देते हुए इन्दिरा आवास, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, महात्मा गांधी नरेगा योजना के निर्धारित लक्ष्यों की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने हाउसिंग बोर्ड, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, अजमेर विद्युत वितरण निगम लि., वन विभाग, रसद विभाग समेत अन्य विभाग से आगामी लक्ष्यों को संवेदनशील व सजग होकर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

डाॅ. मलिक ने संस्थागत प्रसव, आंगनवाडी केन्द्रों की स्थिति, सडकों के पेचवर्क, औद्योगिक व कृषि विद्युत कनेक्शन, भू-आवंटन आदि के संबंध म­ संबंधित विभाग के अधिकारियों चर्चा कर निर्देश दिए। मुख्य आयोजना अधिकारी बीना वर्मा ने 20 कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की एवं विभागीय लक्ष्यों की जानकारी प्रदान की।

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों ने कहा कि कृषि कनेक्शनों के लक्ष्य पूर्ण कर लिया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने संस्थागत प्रसव के 75 प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने की जानकारी दी। इसी प्रकार अन्य विभागों ने भी विभागीय लक्ष्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।

इस अवसर पर कलक्टर डाॅ. मलिक ने विद्यालयों में बालक-बालिकाओं के लिए पृथक शौचालयों, सफाई-स्वच्छता, संस्थागत प्रसव आदि के संबंध म­ भी अधिकारियों से जानकारी ली एवं लक्ष्यों का समयबद्ध निस्तारण की बात कही।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 1174577517174293981
item