किसानों के परिवारों को राहत राशि के चैक वितरित

Vasudev Devnani, शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी, Ajmer News, Rajasthan News1 in Hindi,
अजमेर। जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार गांव, गरीब और किसान वर्ग की भलाई के लिए पूरी तरह संवेदनशील होकर कार्य कर रही है। सरकार किसानों के किसी हादसे का शिकार होने पर उन्हें या उनके परिजनों को भी आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। ग्रामीणों के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

शिक्षा राज्य मंत्री देवनानी ने रविवार को अपने निवास पर कृषि उपज मण्डी समिति अनाज अजमेर द्वारा किसान जीवन कल्याण योजना के तहत विभिन्न हादसों में मृतक या अंग गवां चुके किसानों के परिजनों एवं किसानों को 3.50 लाख रूपये की राहत राशि के चैक वितरित किए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गांव, गरीब और किसान के लिए पूरी तरह संवेदनशील है। सरकार अपने निर्णय किसानों और गरीबों को ध्यान में रखकर कर रही है। किसानों को विभिन्न तरह की योजनाओं में लाभान्वित किया जा रहा है।

  देवनानी ने आज झडवासा के रामकरण को एक लाख, सेठन के छोटूलाल को दो लाख, डूमाडा के रतन सिंह को 25 हजार एवं आम्बा मसीनियां के मल्ला रावत को 25 हजार रूपये का चैक वितरित किया। इस अवसर पर उनके साथ कृषि उपज मंडी समिति के सचिव  बनवारी लाल माथुर, निदेशक भोलाराम गुर्जर, पार्षद  नीरज जैन, सीताराम शर्मा आदि उपस्थित थे।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 3921579627795782842
item