भारतीय स्वास्थ्य संस्थान के फर्जी विज्ञापन व वेबसाइट के विरूद्ध के एफआईआर

public health foundation of india, Bhartiya Swasthya Sansthan, Phfi, भारतीय स्वास्थ्य संस्थान, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन
जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की वेबसाईट की नकल कर भारतीय स्वास्थ्य संस्थान के नाम से अवैध रूप से वैबसाईट बनाकर स्वास्थ्यकर्मियों की भर्ती का फर्जी विज्ञापन जारी करने के मामले में भारतीय स्वास्थ्य संस्थान के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन नवीन जैन ने बताया कि 16 जुलाई के प्रमुख दैनिक समाचार-पत्र के प्रदेश के विभिन्न जिलों के संस्करणों में भारतीय स्वास्थ्य संस्थान जयपुर राजस्थान द्वारा स्वास्थ्यकर्मियों के 700 पदों की भर्ती का विज्ञापन प्रकाशित किया गया एवं वेबसाईट से आवेदन-पत्र डाउनलोड कर 300 रुपये व 200 रुपये के पोस्टल आर्डर के साथ 14 अगस्त तक आवेदन-पत्र आमंत्रित किये गये।

इस फर्जीवाड़े की जानकारी मिलने पर प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मुकेश शर्मा को सूचित किया गया एवं उनके निर्देशानुसार निदेशक आरसीएच डाॅ. वी.के.माथुर द्वारा शनिवार को शास्त्रीनगर स्थित साइबर क्राइम थाने में प्राथमिकी दर्ज करवा दी।

जैन ने बताया कि भारतीय स्वास्थ्य संस्थान के यह विज्ञापन पूर्णतः बेरोजगार युवाओं के साथ धोखाधड़ी की श्रेणी में आता है। फर्जी वेबसाईट पर एनआरएचएम के लोगो एवं राष्ट्रीय चिन्ह का अवैध रूप से उपयोग किया गया है। वेबसाईट में भारतीय स्वास्थ्य संस्थान पोस्ट बाक्स नम्बर 1036, गांधीनगर जयपुर का पता लिखा हुआ है।

प्राथमिकी में वेबसाईट को तुरन्त प्रभाव से ब्लाॅक कर धोखाधड़ी करने वालों के विरूद्ध आपराधिक कार्यवाही के लिए लिखा गया है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Jaipur 9014027918811698183
item