सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' को मिला 'यू/ए' सर्टिफिकेट
सलमान की बहन अर्पिता खान शर्मा के मुताबिक, सीबीएफसी ने फिल्म को 'यू/ए' सर्टिफिकेट के साथ प्रदर्शन की मंजूरी दी है। हालांकि फिल्म के शीर्षक और विषयवस्तु पर कई धार्मिक संगठनों के विरोध कारण विवादों में घिर गई थी।
सलमान की बहन अर्पिता ने ट्विटर पर लिखा, 'सेंसर बोर्ड ने हमें 'यू/ए' सर्टिफिकेट दे दिया है।' कबीर खान निर्देशित फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में करीना कपूर खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म ईद के मौके पर 17 जुलाई को सिनेमाघरों में आ रही है।
धर्म-विरोधी संदेश फैलाने से खफा सलमान
अराजक तत्वों द्वारा अपना नाम इस्तेमाल कर आगामी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के बारे में धर्म-विरोधी संदेश फैलाने से खफा सलमान खान का कहना है कि पुलिस अराजक तत्वों की धरपकड़ के लिए जरूरी कदम उठा रही है। सलमान ने सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों से भी आग्रह किया कि वे सोशल मीडिया पर छाए उन संदेशों पर यकीन न करें, जिनमें दावा किया गया है कि 'बजरंगी भाईजान' मुस्लिम प्रशंसकों के देखे बिना भी हिट साबित होगी।सलमान ने रविवार को ट्विटर पर लिखा, 'मेरे नाम का इस्तेमाल कर फैलाए जा रहे धर्म विरोधी संदेश पर यकीन न करें। ये अफवाहें हैं। इनमें कतई सच्चाई नहीं है। पुलिस को सूचित कर दिया है। पुलिस कदम उठा रही है।' सलमान ने यह भी कहा कि उनका 'विविधता में एकता' पर पूरा यकीन है। सलमान ने लिखा, 'मेरे घर में एक ही छत के नीचे कई धर्मों का वास है। मैंने हमेशा उन सभी धर्मों का सम्मान किया और हमेशा करूंगा।