सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' को मिला 'यू/ए' सर्टिफिकेट

Bajrangi Bhaijaan, Salman Khan, Salman Khan Bajrangi Bhaijaan, सलमान खान, बजरंगी भाईजान'
मुंबई। 'दबंग' स्टार सलमान खान की आगामी फिल्म 'बजरंगी भाईजान', जो ईद के दिन 17 जुलाई को रिलीज होगी, उसे केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने 'यू/ए' सर्टिफिकेट जारी किया है।

सलमान की बहन अर्पिता खान शर्मा के मुताबिक, सीबीएफसी ने फिल्म को 'यू/ए' सर्टिफिकेट के साथ प्रदर्शन की मंजूरी दी है। हालांकि फिल्म के शीर्षक और विषयवस्तु पर कई धार्मिक संगठनों के विरोध कारण विवादों में घिर गई थी।

सलमान की बहन अर्पिता ने ट्विटर पर लिखा, 'सेंसर बोर्ड ने हमें 'यू/ए' सर्टिफिकेट दे दिया है।' कबीर खान निर्देशित फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में करीना कपूर खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म ईद के मौके पर 17 जुलाई को सिनेमाघरों में आ रही है।

धर्म-विरोधी संदेश फैलाने से खफा सलमान

अराजक तत्वों द्वारा अपना नाम इस्तेमाल कर आगामी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के बारे में धर्म-विरोधी संदेश फैलाने से खफा सलमान खान का कहना है कि पुलिस अराजक तत्वों की धरपकड़ के लिए जरूरी कदम उठा रही है। सलमान ने सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों से भी आग्रह किया कि वे सोशल मीडिया पर छाए उन संदेशों पर यकीन न करें, जिनमें दावा किया गया है कि 'बजरंगी भाईजान' मुस्लिम प्रशंसकों के देखे बिना भी हिट साबित होगी।

सलमान ने रविवार को ट्विटर पर लिखा, 'मेरे नाम का इस्तेमाल कर फैलाए जा रहे धर्म विरोधी संदेश पर यकीन न करें। ये अफवाहें हैं। इनमें कतई सच्चाई नहीं है। पुलिस को सूचित कर दिया है। पुलिस कदम उठा रही है।' सलमान ने यह भी कहा कि उनका 'विविधता में एकता' पर पूरा यकीन है। सलमान ने लिखा, 'मेरे घर में एक ही छत के नीचे कई धर्मों का वास है। मैंने हमेशा उन सभी धर्मों का सम्मान किया और हमेशा करूंगा।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

ओ-हो, अब राम कपूर भी फरमाएंगे सनी लिओन से इश्क

नई दिल्ली। बॉलीवुड की फिल्मों में अक्सर फिल्म के हीरो और हीरोइन ही प्रमुख होते हैं, जिसे लेकर फिल्म निर्माण से जुडी टीम काफी सोच-समझकर फिल्म के हीरो-हीरोइन का सलेक्शन करते हैं। लेकिन अगर किसी फिल्म...

सनी लिओन का यह रूप देखकर उनके चाहने वाले भर उठेंगे आहें!

नई दिल्ली। टीवी रियलिटी शो बिग बॉस से सुर्ख़ियों में आने के बाद बॉलीवुड में एंट्री कर 'बेबी डॉल' बनी भारतीय मूल की पूर्व कनाडाई पोर्न स्टार सनी लिओन अब एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। सनी के चाहने ...

भारतीय सेना में अधिकारी के रूप में शामिल हुए 636 युवा

देहरादून। कदम से कदमताल मिलाते और एक साथ हिलोरें लेते हुए सभी के हाथ, यह नजारा था भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) की ड्रिल स्क्वायर पर आईएमए की पासिंग आउट परेड का, जहां 636 युवा भारतीय सेना में अधिकारी ...

Watch in VideoComments

Watch in Video

Comments




item