विश्व हिन्दू परिषद की जोधपुर प्रांत की बैठक आयोजित
विहिप के जिला महामंत्री वचनसिंह राव ने बताया कि बैठक में विहिप के संठनात्मक विस्तार व आगामी योजनाओ पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान धर्म परिवर्तन, लव-जेहाद, भूमि जेहाद की बढ़ती गतिविधियों पर चर्चा कर इनका मुहतोड़ जवाब देने की रणनीति पर रुपरेखा तय की गई। विहिप के कार्य विस्तार के लिए जोधपुर प्रान्त में संगठन की दृष्टि से 2 नए जिले भीनमाल व सोजत को घोषित किया गया। जालोर-सिरोही व भीनमाल जिले का जालोर विभाग गठित किया गया।
केंद्रीय व प्रांतीय पधाधिकारियो ने जालोर के जिला सह मंत्री राव वचन सिंह मनधर को भीनमाल जिलेे के जिला महामंत्री का दायित्व देकर उक्त क्षेत्र में गांव गाव तक विहिप के विस्तार के लिए जिम्मेदारी सौपी तथा जिले में नवीन कार्यकारिणी गठित करने के निर्देश दिये। जिला सहमंत्री का दायित्व सतीश सिंह बोरली को दिया गया। इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद के सैकडों पदाधिकारी, कार्यकत्र्ता एवं सदस्य उपस्थित थे।