बादशाह खान शाहरुख पर छाई अब नई खुमारी
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/08/shah-rukh-khan-planning-for-sequels-of-ra.one.html
खबरों के मुताबिक, 'बादशाह' खान शाहरुख पर इन दिनों रा-वन के सीक्वल को लेकर खुमारी छाई हुई है| शाहरुख ने 2011 में आई फिल्म रा-वन से से पैसा तो कमा लिया था, लेकिन उनको उनके मुताबिक अपेक्षित प्रतिष्ठा नहीं मिल पाई थी। फिल्म को आलोचकों ने पसंद नहीं किया था। इसके बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अब उसी फिल्म का सीक्वल बनाने जा रहे हैं।
चर्चा है फिल्म का सीक्वल बनाने को लेकर अभी वीएफएक्स की तैयारी की जा रही है। शाहरुख को दस मिनट के इफेक्ट्स दिखाए जाएंगे और उनके सुझाव पर काम आगे बढ़ाया जाएगा।
इस बारे में शाहरुख का कहना है कि रा-वन बॉक्स ऑफिस पर सफल थी और फिल्म को आम लोगों ने पसंद भी किया था। हालांकि मीडिया ने फिल्म की कुछ ज्यादा ही बुराई कर डाली थी, जिससे फिल्म के बारे में नकारात्मक बातें ज्यादा प्रभावी हो गई थी।
फिल्मी गलियारे में चर्चा है कि इस बार बनने वाले सीक्वल के लिए शाहरुख ने बजट बढ़ा दिया है। वे फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाने के साथ-साथ स्क्रिप्ट पर भी फोकस करेंगे। पिछली बार कहा गया था कि स्क्रिप्ट कमजोर थी। फिलहाल शाहरुख गौरी शिंदे की फिल्म 'डियर जिंदगी' में काम कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट भी नजर आएंगी। बताया जा रहा है कि फिल्म को इसी साल 25 नवंबर को रिलीज करने की प्लानिंग है।
Shah Rukh Khan | Ra.one | Ra-one | Dear Jindgi |शाहरुख खान | रा-वन | रा-वन सीक्वल | डियर जिंदगी