अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों में जुटा संघ

International Yoga Day, Yoga, yoga day, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, योग, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, RSS
जयपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रमों में अधिक से अधिक लोग शामिल होकर योग करें, इसके लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक जुटे हैं। संघ की शाखाओं में योग दिवस के लिए निर्धारित आसनों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

स्वयंसेवक घर घर जाकर लोगों को योगासन से होने वाले फायदों की जानकारी दे रहे हैं। साथ ही योग दिवस के कार्यक्रमों में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने के लिए अपील भी कर रहे हैं।

प्रांत प्रचार प्रमुख महेन्द्र सिंहल ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से 15 जून से जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत स्वयंसेवक अपने अपने क्षेत्र में घर घर जाकर योग के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

लोगों से अपील कर रहे है कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर योग करें। उन्होंने बताया कि संघ की ओर से योग से होने वाले फायदों की जानकारी देने के लिए पत्रक भी वितरित किए जा रहे हैं।

आरएसएस के जयपुर प्रांत में तीन जिले और एक विभाग बढ़ा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने काम के विस्तार की दृष्टि से जयपुर प्रांत में तीन नए जिले और एक विभाग बनाया है। प्रांत प्रचार प्रमुख महेन्द्र सिंहल ने बताया कि जयपुर विभाग को जनसंख्या और संघ के बढ़ते काम को ध्यान में रखते हुए दो विभागों में बांट दिया गया है। अब जयपुर और सांगानेर दो अलग अलग विभाग होंगे।
 
सांगानेर विभाग में, बस्सी, सांगानेर, टोंक और सांभर जिलों को शामिल किया गया है। जबकि जयपुर विभाग में ऋषि गालव, महामना मालवीय, मानसरोवर, विद्याधर जिलों को शामिल किया गया है। इससे पहले इन जिलों को भाग कहा जाता था। इसके साथ ही अब जयपुर प्रांत में 17 से बढ़कर 20 जिले हो गए हैं, वहीं 5 विभाग से बढ़कर 6 विभाग हो गए हैं।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Jaipur 9193538884537294252
item