डेयरी उत्पाद क्षीर के साथ डीएस ग्रुप का डेयरी रिटेल मार्केट में प्रवेश
जयपुर। विविध क्षेत्रों में कार्यरत तेजी से बढ़ते समूह डीएस ग्रुप ने अपने उत्पाद 'क्षीर' की लॉन्चिंग के साथ डेयरी वर्ग में प्रवेश ...
इस मौके पर डीएसएमपीएल के निदेशक अंशु दीवान ने कहा कि डीएस ग्रुप का प्रयास है कि अपने उपभोक्ताओं को श्रेष्ठ क्वालिटी के उत्पाद उपलब्ध करवाए जाए।
भारत में दूध में मिलावट के कारण लोगों की चिंता बढ़ रही है और शुद्ध, स्वास्थ्यवर्धक, सुगम और रेडी टु ड्रिंक दूध की मांग बढ़ रही है। क्षीर ब्रांड दूध के सागर का प्रतिबिंब है जो कि शुद्धता को प्रदर्शित करता है। हमारा विश्वास है कि श्रेष्ठ क्वालिटी शुद्ध दूध और कीटाणुरहित प्रोसेसिंग से आती है। हमें पूरा विश्वास है कि इस आवश्यकता को पूरा करने में हम समर्थ हैं।
क्षीर के निर्माण में सर्वश्रेष्ठ क्वालिटी के दूध को खरीदा जाता है तथा इस दूध के पौष्टिक गुणों को बनाये रखते हुए विश्व स्तरीय फेसिलिटी में इसकी प्रोसेसिंग कर इसे शत-प्रतिशत बैक्टिरिया तथा कीटाणुमुक्त किया जाता है। 6 परतों की, सुरक्षित ट्रेटा पैकिंग में यह बैक्टिरिया रहित दूध है जिसे कीटाणुमुक्त अवस्था में पैक किया जाता है जिससे यह 6 महीने परिवेशी तापमान में सुरक्षित रहता है। वर्तमान में यह तीन किस्मों - टोन्ड, डबल टोन्ड और स्लिम एन फिट में उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में 'क्षीर' यूएचटी दूध तथा गाय का घी उपलब्ध है और जल्द ही वर्तमान वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही में फ्लेवर्ड मिल्क और डेयरी व्हाइटनर प्रस्तुत किया जाएगा। इन नए उत्पादों के लांच के लिए सीकर जिले के रिंगस स्थित प्लांट में आधुनिकीकरण और विस्तार का कार्य किया जा रहा है।