एमबी हॉस्पिटल से इलाज के दौरान कैदी फरार

उदयपुर। शहर के एमबी अस्पताल में इलाज के लिए लाये गए कैदीयों में एक कैदी गार्ड को चकमा देकर फरार हो गया। कैदी के भागने के बाद पुलिस द...

उदयपुर। शहर के एमबी अस्पताल में इलाज के लिए लाये गए कैदीयों में एक कैदी गार्ड को चकमा देकर फरार हो गया। कैदी के भागने के बाद पुलिस दवारा नाकाबंदी भी की गई, लेकिन फरार कैदी का कोई पता नहीं चल पाया।

पुलिस ने बताया कि सेंट्रल जेल से आज 5 कैदियों को इलाज के लिए महाराणा भूपाल चिकत्सालय में लाये गए थे, इसी दौरान पर्ची कटवाने के दौरान मावली निवासी 27 वर्षीय भैरूसिंह बंजारा ने बाथरूम जाने के बहाना करते हुए वहा से भाग गया। बाद में सूचना पर मौके पर शहर की हाथीपोल पुलिस पहुंची, बाद पुलिस के दवारा नाकाबंदी भी की गई, लेकिन कैदी का कोई पता नहीं चला। 

जानकारी के मुताबित भेरुलाल को केंसर की लक्षण के चलते हॉस्पिटल में चेकअप के लिए अन्य कैदियों के साथ में ही लाया गया था, भेरुलाल  3 जनवरी 2012 से ही हत्या के मामले में सेंट्रल जेल में था, 2012 में वह मावली जेल में विचाराधीन था, बाद उसे सजा होने के बाद उदयपुर की सेट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था। इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक महेश कुमार गोयल कहना है कि फरार कैदी को पकड़ने के लिए नाकाबंदी भी की गयी है और विभिन्न टीमें गठित कर दी गयी है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
 
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Udaipur 2840512657841341112
item