‘न्याय आपके द्वार’ : 7 ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/06/camps-held-in-7-gram-panchayat.html
अजमेर। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत सोमवार को अजमेर जिले की 7 ग्राम पंचायत में राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित हुए। शिविर में सैंकड़ों राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
नोडल अधिकारी लोक अदालत एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज पुष्कर के भूडोल,ब्यावर के अतीतमण्ड, किशनगढ़ के तिलोनिया, केकड़ी के जूनियां, मसूदा के अंधेरीदेवरी, सरवाड़ के फतेहगढ़ एवं भिनाय के गुढ़ाखुर्द में राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित हुए।
इस अवसर पर नामन्तरकरण, भूमि विभाजन, भू-प्रबन्ध संबंधी इन्द्राज दुरूस्ती, भू राजस्व संबंधी प्रकरण, स्टाम्प एक्ट, राज्य सरकार व निजी व्यक्तियों के मध्य विचाराधीन विवाद, सीमा व रास्ते संबंधी प्रकरण एवं एक ही कुटुम्ब व सजरे के व्यक्तियों के अधिकारों की घोषणा व निषेधाज्ञा संबंधी प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
नोडल अधिकारी लोक अदालत एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज पुष्कर के भूडोल,ब्यावर के अतीतमण्ड, किशनगढ़ के तिलोनिया, केकड़ी के जूनियां, मसूदा के अंधेरीदेवरी, सरवाड़ के फतेहगढ़ एवं भिनाय के गुढ़ाखुर्द में राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित हुए।
इस अवसर पर नामन्तरकरण, भूमि विभाजन, भू-प्रबन्ध संबंधी इन्द्राज दुरूस्ती, भू राजस्व संबंधी प्रकरण, स्टाम्प एक्ट, राज्य सरकार व निजी व्यक्तियों के मध्य विचाराधीन विवाद, सीमा व रास्ते संबंधी प्रकरण एवं एक ही कुटुम्ब व सजरे के व्यक्तियों के अधिकारों की घोषणा व निषेधाज्ञा संबंधी प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
- पुष्कर (भूडोल) : पुष्कर के भूडोल में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में नामान्तरकरण के 82, खाता दुरूस्ती के 47, खाता विभाजन के 8, सीमाज्ञान के 9, राजस्व नकलें 468 अन्य 18 प्रकरणों सहित कुल 632 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
- ब्यावर (अतीतमण्ड) : ब्यावर के अतीतमण्ड में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में नामान्तरकरण के 202, खाता दुरूस्ती के एक, खाता विभाजन 10, सीमाज्ञान के 11, राजस्व नकलें 24 एवं अन्य 18 प्रकरणों सहित कुल 277 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
- किशनगढ़ (तिलोनिया) : किशनगढ़ के तिलोनिया में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में नामान्तरकरण के 181, खाता दुरूस्ती के 275, खाता विभाजन के 3, राजस्व नकलें 75 एवं अन्य 28 प्रकरणों सहित कुल 564 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
- केकड़ी (जूनियां) : केकड़ी के जूनियां में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में नामान्तरकरण के 227, खाता दुरूस्ती के 140, खाता विभाजन के 69, सीमाज्ञान के 10, धारा 251 के 2, राजस्व नकलें 174 एवं अन्य 212 प्रकरणों सहित कुल 835 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
- मसूदा (अंधेरीदेवरी) : मसूदा के अंधेरीदेवरी में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में नामान्तरकरण के 413, खाता दुरूस्ती के 333, खाता विभाजन के 19, सीमाज्ञान के 17, धारा 251 के 10, राजस्व नकलें 383 एवं अन्य 313 प्रकरणों सहित कुल 1506 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
- सरवाड़ (फतेहगढ़) : सरवाड़ के फतेहगढ़ में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में नामान्तरकरण के 550, खाता दुरूस्ती के 390, खाता विभाजन के 5, सीमाज्ञान के एक गैर खातेदारी से खातेदारी के 9, राजस्व नकलें 153 एवं अन्य 17 प्रकरणों सहित कुल 1126 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
- भिनाय (गुढ़ाखुर्द) : भिनाय के गुढ़ाखुर्द में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में नामान्तरकरण के 110, खाता दुरूस्ती के 76, खाता विभाजन के 6, राजस्व नकलें 39 एवं अन्य 12 प्रकरणों सहित कुल 243 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।