सांगानेर जोन में अवैध निर्माणों पर फिर चला बुल्डोजर

जयपुर। राजधानी जयपुर के सांगानेर जोन में अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नगर निगम जयपुर ने मालवीय नगर क्षेत्र में हुए कई अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया और उन्हें ध्वस्त किया है।

सांगानेर जोन उपायुक्त रमेश चन्द्र अग्रवाल के नेतृत्व में टीम ने कई जगहों पर अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करते हुए आवासीय में कामर्शियल निर्माण को ध्वस्त कर दिया। जानकारी के अनुसार, जोन ने पहली कार्रवाई मालवीय नगर के सेक्टर 6 में की गई।

विजिलेंस शाखा के अभय सिंह ने बताया कि यहां पर आवासीय में कामर्शियल निर्माण कर लिया गया था तथा दो मंजिला निर्माण में नीचे तीन दुकान बना ली थी। निगम ने कार्रवाई करते हुए नीचे तीनों दुकानों को तोड़ दिया। इसके बाद निगम दस्ते ने एक और जगह कार्रवाई की।

उल्लेखनीय है कि नगर निगम की ओर से अवैध निर्माणों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत दिन में टोंक रोड, सांगानेर रोड पर भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 5878446318927437902
item