AC में सफर करना होगा महंगा, बढ़ सकता है किराया

नई दिल्ली। सेवा कर में हुई बढोतरी के मद्देनजर रेलवे यात्री ट्रेनों में एक जून से प्रथम श्रेणी और एसी श्रेणी के किरायों के अतिरिक्त मालभाडे में भी 0.5 फीसदी की वृद्धि करेगा। नये सेवा कर के प्रभाव में आने के कारण यह वृद्धि की जा रही है। 

रेलवे मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, 'इस समय एसी श्रेणी, प्रथम श्रेणी किराये और मालभाडे में 3.708 प्रतिशत सेवा कर लगाया जाता है। जून से यह 4.2 फीसदी हो जाएगा, जिसका मतलब है कि वृद्धि केवल 0.5 फीसदी है।'

उन्होंने साथ ही बताया कि यदि एसी किराया एक हजार रुपये है तो यात्री से दस रुपये और लिए जाएंगे। सेवाकर में वृद्धि एक जून और उसके बाद खरीदे जाने वाले टिकटों पर लागू होगी। यात्री भाडे में वृद्धि केवल एसी और प्रथम श्रेणी में लागू है, जबकि सेवा कर रेलवे द्वारा की जाने वाली सारी माल ढुलाई पर लागू होगा। अधिकारी ने कहा कि वृद्धि मामूली है और यह आम बजट के प्रस्तावों के अनुसार किया जा रहा है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 713813421382453137
item