कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने किया चिकित्सक के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

बून्दी । बुन्दी जिले के नैनवा उपखण्ड के देई कस्बे मे पुलिस थाने के सामने शनिवार को चिकित्सक की कार्यप्रणाली के  खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।

देई नगर  कांग्रेस अध्यक्ष मनोज शर्मा, नगर युवक महासचिव राजू लाल रैगर, महावीर शर्मा, गिरिराज सोनी, गनी मसुंरी, रामप्रसाद नागर, राकेश सोनी, दिनेश सेन सहित कई नेता व कार्यर्ताओ ने जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन कर रिपोर्ट सोंपकर चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

पुलिस को सोंपी रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को खलील मसुंरी तबीयत खराब होने पर अपने भतीजे के साथ अस्पताल गया था। वहां पर चिकित्सक अख्तर अली द्वारा घर पर पर्ची लिखने के बाद पेसे मांगे ओर पेसे नही होने पर अभद्र व्यवहार किया।

दूसरे दिन पेसे देने जाने पर फिर अभद्र व्यवहार किया। वही चिकित्सक अख्तर अली का कहना है कि खलील ने जान से मारने की धमकी दी ओर अभद्रता का व्यवहार किया। इस पर मामले की गुरूवार को देई थाने मे रिपोर्ट दर्ज करवाई है । पुलिस ने रिपोर्ट पर खलील मसुंरी के खिलाफ राजकार्य मे बाधा का मामला दर्ज कर जांच की शुरूआत की।

शुक्रवार को सम्भागीय आयुक्त की जनसुनवाई मे मामले को लेकर ज्ञापन देकर अस्पताल मे चिकित्सको द्वारा प्रेक्टीस एलाउंस लेने के बावजूद फीस लेने ओर डिलीवरी मे पेसे लेने का ज्ञापन सम्भागीय आयुक्त को सोंपा।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 5382431256192986997
item