बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना पर जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजन
बूंदी । भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, कोटा द्वारा़ बूंदी जिले के ब्लाॅक केशोरायपाटन के फोलाई गांव मे...

योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के उददेश्य से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की ओर से जन चेतना रैली का आयोजन किया गया। रैली को संरपंच अनिता मेघवाल व जिला परिषद सदस्य सत्यनारायण गौतम ने हरी झण्डी दिखाकर रवानगी दी। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में मौखिक संवाद का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्यनारायण गौतम ने की। उन्होंने अपने सम्बोधन में उपस्थित छात्र-छात्राओं तथा ग्रामीणों से अपील की कि वे भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनजन तक पहुंचाने का माध्यम बने और प्रधान मंत्री जन धन योजना के अन्तर्गत खुलने वाले बैंक खाते के विभिन्न लाभों के बारें में जाने और स्वच्छता तथा बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओं पर अपने घर परिवार तथा आस-पास के लोगों को जागरूक कर राष्टृ निर्माण में सहायक बने। उन्होने कहा कि जन सहभागिता से सरकार की कल्याणकारी योजनाएॅ अवश्य ही गति पकडेगी जनता का विकास होगा ।
कार्यक्रम के दौरान अपने सम्बोधन में बडौदा ग्रामीण बैंक के प्रबन्धक पी0के0 खरे ने उपस्थित लोगों से आहवान किया की वे अपने बैंक खाते खुलाकर प्रधानमंत्री जनधन योजना के अन्तर्गत रूपे डेबिट कार्ड प्राप्त करें जिसमें एक लाख रूपये का दुर्घटना बीमा निहित है। मिलने वाली सुविधाओं का पूरा लाभ उठाये और आर्थिक रूप से सुदृढ हों ।उन्होंनंे विस्तार से खाते के 6 महिने के सफल संचालन के बाद मिलने वाली रू 5000 की ओवर-ड्राफट सुविधा तथा बचत पर मिलने वाले ब्याज और ऋ.ण सुविधा के बारे में बताया।
श्रीमति शेाभा पाठक, उप निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग ने उपस्थित लोगों से बेटियों को बेटों के समान समझने और उन्हें जीवन में समान अवसर देने का आहवान किया। उन्होनें कहा की लिंगानुपात समान होने पर ही समाज में सामाजिक संतुलन बनेगा। उन्होने इस अवसर पर शुभ लक्ष्मी योजना और सामूहिक विवाह सम्मेलन योजना पर भी जानकारी दी।