जयपुर से आई टीम ने किया छात्रावासों का निरीक्षण

कोटा। बूंदी जिले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों का मंगलवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की जयपुर से आई टीम निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

टीम ने हिण्डोली के दो, नमाना, गरड़दा, डाबी, तालेड़ा एवं लक्ष्मीपुरा छात्रावासों में आकस्मिक रूप से पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान छात्रावासों में शौचालय की सुविधा, साफ-सफाई, खाद्य सामग्री, पेजयल सुविधा का निरीक्षण किया। साथ ही छात्रावास में दी जा रही सुविधाओं के संबंध में निवासरत छात्र-छात्राओं से जानकारी ली गई।

इस दौरान छात्रावास वार्डनों का आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। इसके अलावा कुछ स्थानों पर कमियों का तत्काल दूर करने के निर्देश भी दिए गए।  निरीक्षण दल में  जन संपर्क विभाग के सहायक निदेशक सीताराम मीणा, समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक सविता कृष्णैय्या, सांख्यिकी अधिकारी महेन्द्र मीणा आदि शामिल रहे।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Kota 5977835745168105682
item