चोरी बडती वारदातो से व्यापारियो मे आक्रोश
बुन्दी जिले के नैनवाॅ उपखण्ड के देई कस्बे मे एक रात मे चार स्थानो पर चोरी की वारदातो से लोगो मे पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोष फूट पडा। सुबह...

कस्बे के कुम्हार मौहल्ला निवासी हेमराज कुम्हार पुत्र केसरा के घर से मुख्य द्वार का ताला तोडकर चोर घर मे रखे दो एलपीची घरेलु गैस सिंलेण्डर हेमराज दिल्ली काम करता है जिससे अभी पूरी जानकारी नही मिली है। साथ ही पास रहने वाले महावीर शर्मा के मकान से चांदी के पायजेब,मंगलसूत्र सोने का, पांच हजार रूपये नकद चुराकर ले गया। महावीर अपनी मां से मिलने कोटा गया हुआ था।
सूने मकान को देखकर चोरो ने वारदात को अंजाम दिया। मुख्य बाजार मे विनोद जैन पुत्र महावीर प्रसाद जैन ढाढूण वाले के कपडे के भण्डार के ताले तोडकर करीब पच्चीस हजार रूपये के कपडे ले गये। सुबह चोरी की वारदात का पता चला। सिंचाई विभाग के पीछे राधेश्याम नागर की इलेक्ट्रोनिक्स की दूकान से चोर तीन मोबाइल व पांच हजार रूपये नकद गल्ले मे से चुराकर ले गये। राधेश्याम नागर ने बताया कि चोरी की घटना शाम छह बजे करीब ही हो गई। दूकान खुली हुई थी। मैं शौच के लिए चला गया था। करीब पांच मिनिट के अंतराल मे ही चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया।

देई संयुक्त व्यापार मण्डल अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश गर्ग के नेतृत्व मे पदाधिकारी व सदस्य देई थाने पहुंचे। जहां पर पुलिस प्रशासन के समक्ष अपना आक्रोष जताकर चोरी की वारदातो पर अकुंश लगाने की मांग की। पदाधिकारियो ने बताया कि इलेक्ट्रोनिक्स की दूकान थाने के सामने की गली मे ही स्थित है। जहां से पुलिस थाना दिखाई देता है। लेकिन कस्बे मे चोरो के होसले इतने बुलन्द है कि चोर आसानी से दूकान मे सूनापल दिखाई देते ही चोरी की वारदात को आसानी से अंजाम देते है।
इससे पूर्व भी लीलदां रोड पर खुली हुई दूकान से गल्ले को अज्ञात चोर उठाकर ले गये थे। कस्बे मे खुले आम होती चोरियो से लोगो का पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोष बढ रहा है। सर्द रातो मे चोरी की वारदातो ने लोगो की नींद उडाकर रख दी है। चोर सूने मकान,दूकान दिखाई देते ही चोरी की वारदात को अंजाम देकर चले जाते है। चोरो मे पुलिस प्रशासन का कोई खोफ नजर नही आ रहा है। जिसके चलते चोर कस्बे मे चोरी की वारदातो को आसानी से अंजाम दे रहे है।