ऑस्ट्रेलिया की क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी में मोदी का जलवा
ब्रिस्बेन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (क्यूयूटी) में अपने उसी अंदाज में नजर आये, जिसक...
उन्होंने कहा कि आज भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु की जयंती है और इस मौके पर मैं आप सबको शुभकमानाएं देता हूं। म्यामांर से ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के कुछ घंटों के बाद मोदी ऑस्ट्रेलिया की क्वींसलैंड प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी पहुंचे थे, पांच दिनों के ऑस्ट्रेलिया प्रवास में यह उनका पहला कार्यक्रम था।
उल्लेखनीय है कि 28 वर्षों के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का ऑस्ट्रेलिया दौरा हो रहा है। इससे पहले राजीव गांधी ऑस्ट्रेलिया आए थे। मोदी ने गुजराती भाषा में ट्वीट किया, ‘‘मैंने क्यूयूटी में अपने नौजवान दोस्तों के साथ सेल्फी पर लिखा है.. आज 14 नवंबर है, पंडित जवाहरलाल नेहरु की जयंती है, बच्चों को मेरी शुभकामनाएं।’’