ऑस्ट्रेलिया ने किया भारत के नक्शे से कश्मीर गायब!
नई दिल्ली। पांच दिवसीय दौरे पर ऑस्ट्रेलिया गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने ही भारत का गलत का नक्शा दिखाए जाने को लेकर विवाद हो गय...
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नॉलोजी में आज उनका पहला कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम के तहत यूनिवर्सिटी में कई ऐसी वैज्ञानिक परियोजनाओं का प्रदर्शन किया गया था, जिन्हें भारत और ऑस्ट्रेलिया आपसी सहयोग से तैयार कर रहे हैं। कार्यक्रम में भारत को जो मैप लगाया गया था, उसमें से कश्मीर गायब था।
विदेश विभाग के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने बताया कि विदेश सचिव सुजाता सिंह ने तुरंत ही मामले पर अपना विरोध दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि विदेश सचिव ने ये मुद्दा आस्ट्रेलियाई प्रशासन के समक्ष उठाया है और माफी की मांग की है।