'बाबा के आशीर्वाद से ही बिना रीटेक पूरी हुई शूटिंग'
मुंबई। फिल्म की शूटिंग हो और कोई भी रीटेक ना हो ऐसा कैसे संभव हो सकता है? एक सीन की शूटिंग में ही रीटेक की वजह से कई घंटों लग जाते हैं। ल...
ऐसा ही एक करिश्मा हुआ फिल्म “बाबा रामसा पीर” की शूटिंग के समय। अभिनेता व निर्माता औशिम की इस फिल्म “बाबा रामसा पीर” की शूटिंग मुंबई, जोधपुर, जयपुर और रोंचा गाँव (जहाँ पर बाबा रामसा की समाधि है) में हुई है।
औशिम ने बताया कि, “बाबा की बहुत बड़ी कृपा रही इस फिल्म की शूटिंग के समय और बिना किसी रीटेक के शूटिंग हुई। हैं ना आश्चर्य की बात, मुझे भी कुछ समझ में नही आया कि आखिर यह हुआ क्या? लेकिन कुछ भी हो यह सब बाबा के ही आशीर्वाद का ही परिणाम है।”
औशिम बताते हैं कि, “शूटिंग के समय जब मैं संवाद बोलता था, मुझे नही याद कि कैसे मैं एक साथ लंबे-लंबे संवाद बिना रुके बोल लेता था, ना ही कभी मैं अपने किसी भी संवाद को भूला, तो यह सब बाबा की ही कृपा है इसके अलावा कुछ भी नही।”
इस फिल्म में औशीम ने बाबा रामसा पीर का किरदार अभिनीत किया है। इस फिल्म से पहले उन्होंने फिल्म “शिरडी साईं बाबा” में भी अभिनय किया था और इस फिल्म को राष्ट्रीय एकता अवार्ड भी मिला था। सतीश टंडन प्रोडक्शन एंड ओरिएंट लिमिटेड के बैनर में निर्मित यह फिल्म 13 जून को रिलीज़ हो रही है। फिल्म में गुजराती और राजस्थानी लोक संगीत दिया है संगीतकार सुरिंदर बचन ने व निर्देशक हैं भबानी प्रसाद।