OMG : बिकिनी में हार्ड कौर
PR मुंबई। गर्मियों का मौसम शुरू होते ही हर कोई छुट्टियां बिताने के लिए अपनी-अपन पसंदीदा जगह पर जा रहे हैं और वैकेशंस का जमकर लुत्फ उठा ...
![]() |
PR |
पहली महिला रैपर के नाम से लोकप्रिय हार्ड कौर भी अपने कुछ दोस्तों के साथ वैकेशंस का लुत्फ उठाने के लिए पिछले दिनों दुबई गई, जहां उन्होंने जम कर शॉपिंग और मस्ती की।
तपते सूरज की गर्मी से निजात पाने के लिए उन्होंने स्वीमिंग पूल का भी जमकर लुत्फ उठाया। वैसे भी स्वीमिंग करना उन्हें बेहद पसंद है, पूल को देखकर वो अपने को रोक नहीं पाती है और कॉस्ट्यूम पहन कर कूद पड़ती है, स्वीमिंग पूल में और चुभती-जलती गर्मी के मौसम में खुद को ठंडा-ठंडा और कूल-कूल बनाए रखतीं है।