भीषण आग की आगोश मे लाल कोठी सब्जी मंड़ी
जयपुर। राजधानी जयपुर के सहकार मार्ग पर स्थित लाल कोठी सब्जी मंडी में आज शाम 5 बजे भीषण आग लग गई, जिससे सब्जी मंडी में अफरा-तफरी का माहौल...
आग की लपटें उठती देख आस-पास के दुकानों में रहने वाले लोग बाहर निकल आए। धीरे-धीरे आग ने मंडी को अपने आगोश में ले लिया। आग ने भीषण रूप धारण कर आसपास के क्षेत्र में खड़ी कुछ मोटरसाइकिलों को भी अपनी चपेट में ले लिया और सब्जी मंडी के आस-पास में बनी कुछ झोपड़ पट्टियों तक पहुंच गई। स्थानीय सब्जी विक्रेताओं और खरीददारी के लिए आए लोगों में आग लगने की सूचना से हड़कंप मच गया और अफरा-तफरी मच गई।
आग लगने की सूचना मिलने पर करीब एक दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने की मशक्कत में जुट गई। इसके साथ ही आस-पास के इलाकों से कई थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। फिलहाल दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई है।