बून्दी । देई कस्बे मे शनिवार रात्रि को नसियां मंदिर के पास एक सूने मकान मे चोरी की वारदात होने पर रविवार को लोगो का रोष फूठ पडा। लोगो ने...

बून्दी । देई कस्बे मे शनिवार रात्रि को नसियां मंदिर के पास एक सूने मकान मे चोरी की वारदात होने पर रविवार को लोगो का रोष फूठ पडा। लोगो ने कस्बे मे एक के बाद एक सिलसिलेवार हो रही चोरी की वारदातो पर जमकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। घटना स्थल के बाद देई पुलिस थाने के सामने भी लोगो ने नारेबाजी कर अपना रोष प्रकट किया। घटना की जानकारी के बाद मोके पर नैनवां पुलिसउपधीक्षक रामकृष्ण मीणा तहसीलदार कैलाश शर्मा मोके पर पहुंचे। व लोगो को शांत किया। जानकारी के अनुसार शनिवार रात्रि को महावीर जैन के सूने मकान मे चोरी होने की जानकारी मिलने के साथ ही मोके पर लोगो की भीड जुटनी शुरू हो गई। बढती चोरी की वारदातो पर लोगो का रोष फूट पडा। लोगो ने मोके पर ही पुलिस प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया। इसके बाद लोगो की भीड देई थाने के सामने चली गई ओर वहां पर भी पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस थाने मे लोगो ने चोरी होने के बाद लोगो की रिपोर्ट दर्ज नही करने के साथ ही कोई कार्यवाही नही करने की बात पुलिसउपधीक्षक रामकृष्ण मीणा से कही। मोहल्ले के लोगो के अनुसार भगतसिंह चोराहे पर दो जवानो के तेनात होने के बावजूद चोरी की वारदात हो गई। इससे तो पुलिस के सामने चोरी हो रही है। लेकीन फिर भी पुलिस चोरी की वारदातो को रोक नही पा रही है। नैनवां भाजपा देहात मण्डल अध्यक्ष सम्पत जैन,शिवप्रसाद विजयवर्गीय ने तहसीलदार कैलाश शर्मा,पुलिस उपधीक्षक रामकृष्ण मीणा थानाधिकारी संजय कुमार से चोरी की घटनाओ पर रोक लगाने के लिए सटीक कदम उठाने की मांग रखी। यह हुआ चोरी शनिवार को महावीर जैन विवाह कार्यक्रम मे भाग लेने के लिए परिवार सहित करवर गया हुआ था। पीछे से सूने मकान से चोर मेन गेट का ताला तोडकर अंदर घुस गये। कमरे के दरवाजे का ताला नही टूटने पर कुंदी सहित उखाड दिया। इसके बाद आलमारी मेसे पांच सो रूपये की रेजगारी,करीब तीन हजार रूपए नकद चुरा लिए। शुक्रवार रात्रि को नसियां कोलोनी निवासी सत्यनारायण विजयवर्गी के मकान के मुख्य गेट का ताला तोडकर चोर आठ हजार रूपये नकद चार खराब मोबाइल व आर्टिफिशियल ज्वेलरी चोरी कर ले गये। एमओबी टीम ने जुटाए फिंगर प्रिट रविवार को चोरी की वारदात के बाद मोके पर बून्दी से एमओबी टीम के हेड कांस्टेबल बद्रीलाल व एक अन्य कांस्टेबल ने मोके पर चोरो के फिंगर प्रिट जुटाए। टीम ने मोके पर से करीब दो तीन फिंगर प्रिंट जुटाए। चोरियो की फेहरिस्त कस्बे मे पिछले दस दिनो मे आधा दर्जन से अधिक चोरी की वारदाते हो चुकी है। जिनमे से अभी तक सिर्फ एक चोरी का खुलासा हो पाया है। चोरो ने २१ फरवरी शुक्रवार को दोपहर को देई अस्पताल परिसर से महावीर मीणा की मोटरसाईकिल,रात्रि को गढ के पास से मुकुट जिन्दल की गेस सिलेण्डर की भरी टंकी,२३ फरवरी रविवार रात्रि को सत्यनारायण मंदिर के पास अध्यापिका मनीषा शर्मा के सूने मकान से सवा लाख के गहने बारह हजार रूपये नकद व महावरी चतुर्वेदी के घर से कपडो से भरा सुटकेस, २५ फरवरी ललित गर्ग के बेग से ९६ हजार रूपये चोरी हुए रात्रि को नए बस स्टेण्ड के पास से गल्ला व्यापारी वीरेन्द्र कुमार उत्सव लाल जैन की दूकान से पचास किलो ग्ंवार,पांच किलो उडद चोरी, वही रात्रि को केशवनगर मे गोवर्धन की लोहे की केबिन से व सम्पत नागर के टे्रक्टर से टेप व टूल बॉक्स से पाने चोरी हुए, २८ फरवरी शुक्रवार रात्रि नसियां कोलोनी निवासी सत्यनारायण विजयवर्गी के मकान से आठ हजार रूपये सहित अन्य सामान चोरी। इन चोरी की वारदातो मे से सिर्फ अभी तक २५ फरवरी मंगलवार रात्रि को केशवनगर मे दो जगह लोहे की केबिन व टे्रक्टर से हुई चोरी का खुलासा हो पाया है।