नरेन्द्र मोदी के बडे़ भाई सोम मोदी का जोषिला स्वागत
बून्दी। भाजपा के प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के बडे़ भाई सोम भाई मोदी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने गुजरात जैसी विकास की गति पू...
राठौर तेली समाज जिला बून्दी के बुलावे पर गुरुवार को छत्रपुरा समाज के छात्रावास में सम्मान समारोह में समाज में प्रेरणा नई जागृति देने के लिए अहमदाबाद से आये भाजपा के प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के बडे़ भाई सोम भाई मोदी मुख्य अतिथि के रुप में सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने 25 जनों को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील दिल से करेगें तो देष का भावी आपका अपना प्रधानमंत्री भाई नरेन्द्र मोदी ही होगा।
मुख्य अतिथि सोम भाई मोदी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी जैसे भाव समाज के हर व्यक्ति में हो। सोम भाई भाई गुजरात में नरेन्द्र मोदी की सरकार में आमजन का 24 घन्टे बिजली उपलब्ध है। नरेन्द्र मोदी को जो भी वहां की जनता उनके सम्मान में कुछ देती है तो उनको वो वृद्धजनों व बच्चों की षिक्षा में लगाते है। समाज में व्याप्त बुराईयों को त्यागना होगा। सामुहिक सम्मेलनों में समाज के नवयुवक व युवतियों का विवाह हो।
नरेन्द्र मोदी ने गुजरात जैसी विकास की गति पूरे देष में करने का संकल्प है उसमें आप व हम भी भागीदार बने उनका सपना है कोई भी बच्चा षिक्षा से वंचित ना हो। सोम भाई ने कहा कि देष की सेवा में हर व्यक्ति का त्याग होता है परन्तु कुछ के मन देष सेवा में कमी आ जाती है परन्तु आज का वातावरण देष की आजादी की उन सघर्श के दिनों को याद दिलाता है जब हम गुलाम थे। आज भी देष में तुश्ठीकरण की निति तानाषाही व भश्टचार की चर्चा होती है जिसे हम सब मिलकर ही खत्म कर सकते है।
सोमा भाई मोदी ने कहा कि भारत का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बने इसके लिए समूचे देष में जहां जिसका अपना है उसको मोदी के समर्थन में अग्रसर करना होगा। कोटा से आये एनआरआई का भी स्वागत किया। अध्यक्षता कर रहे राठौर तेली साहू महासभा प्रान्तीय कार्यकारी अध्यक्ष षौकिनचन्द राठौर करते हुए समाज मंे परिवर्तन की लहर आई है नरेन्द्र मोदी भारत के मजबूत प्रधानमंत्री होगें जो आमजन के सपनें साकार करने वाले हागें। राठौर ने समाज में बेटियों की षिक्षा पर जोर दिया व सामुहिक सम्मेलनों में समाज को जोड़ें।
विषिश्ट अतिथि गुजरात सुमेरपुर विधायक पुनेष मोदी, तेली महासभा राश्टीय उपाध्यक्ष हीरालाल तेली, गुजरात प्रान्तीय अध्यक्ष एन.टी. राठौर, राठौर तेली समाज के जिलाध्यक्ष युवराज राठौर, सरंक्षक रामनारायण राठौर, आत्माराम, गौरधन राठौर, कोटा पूर्व महापौर ईष्वरलाल साहू आदि ने भी सम्बोधित किया।
राठौर तेली समाज जिला बून्दी की ओर से नियालचन्द राठौर, तरुण राठौर, बाबूलाल राठौर खेडिया दुर्जन, गणेष राठौर, चेतराम राठौर, अंचल राठौर, षंकर राठौर, प्रहलाद राठौर, रामकरण राठौर, मोहन लाल राठौर षोभागमल राठौर, षम्भु राठौर देई आदि ने प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के बडे़ भाई सोम भाई मोदी सहित सभी अतिथियों का साफा बंधावाकर मालापहना कर जोषिला स्वागत कर स्मृति चिन्ह दिये गये।