लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के आॅनलाइन रिवाइवल की पेशकश
जयपुर। केनरा एचएसबीसी ओरिएंटल बैंक आॅफ कॉमर्स लाइफ इंश्योरेंस ने पॉलीसियों के रिवाइवल के लिए आॅनलाइन सेवा लॉन्च की है। यह निरंतरता को बर...
कंपनी की वेबसाइट पर लॉग आॅन कर इस सुविधा तक पहुंच बनाई जा सकती है। उपभोक्ता महज तीन चरणों में इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। पोर्टल पर लॉग आॅन करने के बाद उपभोक्ताओं को निरस्त पॉलिसी का चयन करना होगा और फिर प्रीमियम देय कोट जेनरेट करना होगा। इसके बाद उपभोक्ता स्वास्थ्य घोषणा भर सकते हैं और प्रीमियम गेटवे के माध्यम से प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं।
इस मौके पर केनरा एचएसबीसी ओरिएंटल बैंक आॅफ कॉमर्स लाइफ इंश्योरेंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉन होल्डेन ने बताया, आॅनलाइन पुनर्जीवन सुविधा को उपभोक्ताओं की डिमांडिंग जीवन शैली का ख्याल रखते हुए डिजाइन किया गया है। आॅनलाइन रिवाइवल सुविधा हमारे मूल्यवान ग्राहकों के लिये प्रक्रिया को सहज बनाती है और एक तत्काल समाधान प्रदान करती है। इससे निरंतरता बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।