बून्दी। जगतपुरा जयपुर मे आयोजित किये गये राज्य स्तरीय स्काउट-गाइड पुरस्कार रैली में बून्दी के 5 स्काउट-गाइड को शिक्षामंत्री श्री कालीचरण...
बून्दी। जगतपुरा जयपुर मे आयोजित किये गये राज्य स्तरीय स्काउट-गाइड पुरस्कार रैली में बून्दी के 5 स्काउट-गाइड को शिक्षामंत्री श्री कालीचरण सरार्फ ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बून्दी जिलें का प्रतिनिधित्व करते हुऐ रोवर जितेन्द्र सिंह शक्तावत, स्काउट देशराज सिंह, गाइड ललिता इन्शां, बुलबुल दीक्षा गोचर तथा कब अजरूद्दीन ने यह पुरस्कार प्राप्त किये। आलोच्य वर्ष 2013-14 मे बून्दी जिले से निपुण रोवर अवार्ड हेतु 5 रोवर्स का, राज्यपुरस्कार अवार्ड हेतु 53 स्काउट व 12 गाइड का तथा चतुर्थ चरण हेतु 39 कब एवं हीरख पंख हेतु 39 गाइड का चयन राज्य मुख्यालय द्वारा किया गया हैं। इन सभी का यह चयन इनके द्वारा किये गये सामुदायिक एवं समाज सेवा सेवा कार्यो एवं गतिविधियों के लिए किया गया था। जयपुर गये इस सकाउट दल का नेतृत्व स्काउट मास्टर हेमराज ओड तथा हेमकंवर द्वारा किया गया।
मंगलवार सांय बून्दी लोटने पर इन सभी का स्काउट-गाइड परिवार बून्दी द्वारा स्वागत अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी पारस चन्द जैन, दुरदाना कुरेशी, दिलीप माथुर सचिव, देवी सिंह सैनानी ने शुभ्ज्ञकामनाऐं दी।