बूंदी में हर्षोल्लास के मनाया 68 वां गणतंत्र दिवस , 52 प्रतिभाओ को किया सम्मानित

कोटा । ( बूंदी ) 68वां गणतंत्र दिवस समारोह गुरूवार को जिलेभर में उत्साहपूर्वक मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह श्रीईश्वरी सिंह खेल सं...

कोटा । ( बूंदी ) 68वां गणतंत्र दिवस समारोह गुरूवार को जिलेभर में उत्साहपूर्वक मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह श्रीईश्वरी सिंह खेल संकुल परिसर में धूमधाम से मनाया गया, मुख्यअतिथि खाद् एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री बाबूलाल वर्मा ने ध्वजारोहण किया। परेड़ का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली और उत्कृष्ट कार्यों के लिए 52 प्रतिभाओं को स मानित किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि वर्मा ने अपने स बोधन में कहा कि आज हम जिस उत्साह से गणतंत्र दिवस मना रहे हैं वह विश्वास दिलाता है कि हम सभी चुनौतियों से मुकाबला करने में सक्षम होंगे। उन्होनें आव्हान किया कि हम शहीदों, स्वतंत्रता सैनानियों व संविधान निर्माताओं के सपनों के भारत का निर्माण करें, देश को विश्व गुरू के पद पर प्रतिष्ठित करें।

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के स्वच्छ भारत एवं बेटी बचाओ, बेटी पढाओ के संकप को सच करते हुए जिले और प्रदेश को नई पहचान दें। उन्होंने युवाओं का आव्हान किया कि वे कौशल विस्तार कर रोजगार हासिल करें और गांव-गांव के युवा हुनरमंद होकर आत्मनिर्भर बने। प्रदेश और देश के विकास में भागीदार बनें। जल संकट की चुनौती से निपटने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान में हरेक की भागीदारी का आव्हान किया।

समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर पी.सी. पवन ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। मार्च पास्ट, विद्यार्थियों का सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन, सामूहिक गान खास आकर्षण रहे। रंग बिरंगे परिधानों में महरानी स्कूल की बालिकाओं का देशभक्ति और सांस्कृतिक एकता से सराबोर नृत्य सभी के मन भाया।

खास रहा सरपंचों का मार्च पास्ट 

समारोह में स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले की ओडीएफ हुई ग्राम पंचायतों के सरपंचों की प्लाटून भी मार्च पास्ट में शामिल हुई। इस उपलब्धि से उत्साहित सरपंच, प्रधानाचार्र्य  एवं  पंचायत सचिव साफा और हाथों में ध्वज लिए हुए मार्च पास्ट में शामिल हुए और पूरे जिले को खुले में शौच से मुक्त बनाने का संदेश प्रसारित किया।

झांकियां से दिया विकास का संदेश 

समारोह में विभिन्न विभागों की ओर से झांकियां निकाली गई। इनमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा, सर्व शिक्षा अभियान, महिला एवं बाल विकास, महिला अधिकारिता, जिला उद्योग केन्द्र, स्वच्छ भारत मिशन, मु यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, वन, कृषि विज्ञान केन्द्र एवं निर्वाचन विभाग की झांकियां शामिल रही। झांकियों के माध्यम से राज्य सरकार की विभिन्न येाजनाओं एवं विकास कार्यों का प्रदर्शन किया गया।

समारोह में जिला कलक्टर नरेश कुमार ठकराल, जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई, पूर्व वित्त राज्यमंत्री  हरिमोहन शर्मा, पूर्व जिला प्रमुख श्रीनाथ सिंह हाडा, महावीर मीणा, पूर्व उपजिला प्रमुख आशा मीणा, महिपत सिंह हाडा, उपखण्ड अधिकारी दिवांशु शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं आमजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन भूपेन्द्र शर्मा एवं लोकेश विशिष्ठ ने किया।

यहां भी हुआ ध्वजारोहण 

गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुबह जिला कलक्टर निवास एवं जिला कलक्टे्रट कार्यालय पर जिला कलक्टर नरेश कुमार ठकराल, अतिरिक्त जिला कलक्टर निवास पर एडीएम पी.सी.पवन तथा जिला परिषद कार्यालय में जिला प्रमुख सोनिया गुर्जर ने ध्वजारोहण किया।






इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 2202234351407508354
item