बून्दी में रोजगार सहायता शिविर सम्पन्न
बून्दी,। बून्दी जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय, बून्दी के तत्वावधान में पुलिस आॅडिटोरियम परिसर में गुरूवार को एक दिवसीय रोजगार सहायत...

जिला रोजगार अधिकारी राजकुमार मीणा ने बताया कि इस शिविर में निजी क्षेत्र की आर.एस.डब्ल्यू.एम. सीकर, सक्सेस डिटेक्टिव सिक्योरिटी सर्विस, नेक्सससिक्योरिटी सर्विसेस जयपुर, राजस्थान टेक्सटाइल मिल्स भवानीमण्डी, यूरेका फोर्बस कोटा, बेंग इण्डिया प्राइवेट लि0, अडानी विलमार बून्दी, वेकमेट इण्डिया लि0 मथुरा, एल एण्डी टी कंस्ट्रक्शन स्किल टेªनिंग इंस्टीट्यूट अहमदाबाद नियोजक कम्पनियों ने भाग लिया और 727 आशार्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करायें। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र की अनुसूचित जाति, जन जाति विकास निगम लि0 बून्दी द्वारा पोप योजना, जिला उद्योग केन्द्र द्वारा विभागीय योजना के अन्तर्गत स्व रोजगार आवेदन पत्र, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा वृद्धावस्था पेशंन हेतु आवेदन पत्र प्रारम्भिक स्तर पर भरवाये गये। विकलांग व्यावसायिक पुनर्वास केन्द्र, जयपुर द्वारा विशेष योग्य जन को परामर्श दिया गया। जिला रोजगार कार्यालय, बून्दी द्वारा शिविर में उपस्थित बेरोजगार आशार्थियों को व्यावसायिक मार्गदर्शन भी दिया गया।