केकड़ी से भाजपा के शत्रुघ्न गौतम 8,867 मतों से जीते
केकड़ी। राजस्थान की 14वीं विधानसभा के लिए 1 दिसंबर को हुए मतदान के नतीजों में जनता का फैसला निकलकर सामने आया है, जिसमे सत्तारूढ़ कांग्रेस...
अजमेर जिले की केकड़ी विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी शत्रुघन गौतम ने जीत हासिल कर चुनाव जीत लिया है।
गौतम ने अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी कांग्रेस के रघु शर्मा को 8,867 मतों से पराजित किया है। गौतम को कुल 45.65 प्रतिशत 71.292 मत प्राप्त हुए हैं, वहीँ कांग्रेस के रघु शर्मा को 39.97 प्रतिशत 62,425 मत प्राप्त हुए।
वहीँ तीसरे नम्बर पर रहे एनसीपी के उम्मीदवार बाबूलाल सिंगारिया को 10.91 प्रतिशत 17,035 मत प्राप्त हुए हैं। इनके अलावा चुनावी मैदान में रहने वाले उम्मीदवारों कि जमानत जब्त हुई है।