चौथे नंबर पर रहे कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान, जमानत जब्त
झुंझुनूं। राजस्थान में 14वीं विधानसभा के लिए 1 दिसंबर को हुए मतदान के बाद आज आए जनता के फैसले ने सत्तारूढ़ कांग्रेस को चारों खाने चित कर ...
वहीं हॉट सीट बनी झुंझुनूं जिले की मंडावा विधानसभा सीट से कांग्रेस के दिग्गज और प्रदेशाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान ने भी भाजपा की इस लहर में पटखनी खाई है। उन्हें यहां से ना सिर्फ हार का सामना करना पड़ा है, बल्कि उनकी जमानत तक जब्त हो गई है।
जबकि यहाँ से निर्दलीय प्रत्याशी नरेंद्र कुमार को 17118 मतों से जीत हासिल हुई है और दूसरे नंबर पर भी निर्दलीय प्रत्याशी रीटा चौधरी रही। वहीं भाजपा के प्रत्याशी सलीम तंवर रहे और इसके बाद कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान रहे हैं।
यहां से निर्दलीय प्रत्याशी नरेंद्र कुमार को 58637, निर्दलीय प्रत्याशी रीटा चौधरी को 41519, भाजपा के सलीम तंवर को 20458 और कांग्रेस के डॉ. चंद्रभान को मात्र 15815 मत मिले हैं।