बून्दी स्थापना दिवस पर झलकी लोक कला
बून्दी । बून्दी स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को यहां सम्पन्न हुए विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला में पुलिस आडिटोरियम में राजस्थान...
संास्कृतिक संध्या का शुभांरभ अतिरिक्त जिला कलक्टर रामजीवन मीणा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। बून्दी के लोककलाकारों जगदीश अनुरागी एवं साथियों ने लोकगीतों के माध्यम से बून्दी नगरी की गौरवगाथा को प्रस्तुत किया। करवर के हरिशंकर नायक एण्ड पार्टी ने अलगोजा नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों को आंनदित किया। इसी कडी में कोटा के धन्नालाल मीणा ने भवाई नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। उन्होनें नृत्य की विभिन्न मुद्राओं यथा सिर पर 52 मटकें रखकर, नंगी तलवारों एवं कांच के टुकडों पर नृत्य किया, जिसे देखकर दर्शकों ने दांतो अंगुली दबा ली।
भवाई कलाकार ने अपनी एक नृत्य मुद्रा से जल संरक्षण का संदेश भी दिया। बांरा जिलें के आदिवासी बाहुल्य शाहबाद अंचल के सहरिया लोक कलाकारों ने अपना पारम्परिक सहरिया नृत्य प्रस्तुत किया। नृत्य में लोक कलाकारों की भाव भंगिमाओं, आकर्षक वेशभूषा, मेकअप एवं लोक संगीत की प्रस्तुति ने देर तक दर्शकों को बांधे रखा। सहरिया कला जत्था प्रमुख हरिकेश ने बताया कि उनका यह कलाजत्था शीघ्र ही अपनी कला का प्रदर्शन हेतु आस्ट्रेलिया भी जायेगें।
लोक सांस्कृतिक संध्या के अंत में अति. जिला कलक्टर ने सभी कलाकारों तथा दर्शको के प्रति आभार व्यक्त किया और स्थापना दिवस शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का कुशल संचालन बून्दी विकास समिति के राजकुमार दाधीच ने किया। कार्यक्रम में अति. पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी, उपखण्ड अधिकारी जितेन्द्र सिंह नरूका, सहायक निदेशक जनसम्पर्क विभाग घनश्याम वर्मा, बून्दी विकास समिति के पदाधिकारी विजयराज सिंह, के.सी. वर्मा, अशोक तलवास, पुरूषोत्तम पारीक एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।