मानसून पूर्व गली मे बनी तालाब की स्थिति
बून्दी । देई कस्बे के सीनीयर सेकेण्डरी स्कूल खेल मेदान के सामने वाली गली में बरसात नही होने के पहले ही तालाब जेसी स्थितियां पेदा हो रही...
इन दिनो कस्बेकेेबाजारो मे भी सफाई नही होने से नाले गंदगी से अटे पडे हुए है। गढ की टेक के नीचे दूकान लगाने वाले शिवशंकर शर्मा,घनश्याम मीणा ने बताया कि पंचायत द्वारा नाले की सफाई कर कचरे को बहार डाल दिया। लेकीन कचरे का उठाव नही होने से कचरा वापस नालो मे भर गया। जिससे नालो मे पानी की निकासी नही हो पा रही है। कई स्थानो पर इस तरह की स्थिति बनी हुई है। लेकीन पंचायत द्वारा सफाई व्यवस्था पर ध्यान नही देने के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई है। बरसात के समय कई गलियो मे पानी की निकासी परेशानी का सबब बन सकती है। इस बारे में ग्राम पंचायत सचिव कजोडलाल कुम्हार ने बताया कि बरसात से पूर्व नालो की सफाई करवाई जाएगी इसके लिए अतिरिक्त सफाईकर्मी की व्यवस्था की जायेगी शीघ्र ही नालो मे पानी की निकासी सुचारू व्यवस्था बनाई जाएगी।