हार्ड कौर ने किया सभी बबलूओं को हैप्पी
PR मुम्बई। इन दिनों एक गाना श्रोताओं के बीच में ख़ासा लोकप्रिय हो रहा है, जिसे सुनकर ख़ासकर वो श्रोता बहुत खुश हो रहे हैं, जिनका नाम बबल...
![]() |
PR |
गायिका हार्ड कौर की आवाज़ में यह गीत 'बबलू हैप्पी है..' जल्दी ही रिलीज़ होने वाली फ़िल्म 'बबलू हैप्पी है' का है। आई ऍम कलाम फेम निर्देशक निला मधब पांडा की यह फ़िल्म युवाओं के प्यार, जिंदगी और कमिटमेंट्स के प्रति क्या नजरिया को लेकर बनाई गई है।
यूं तो इस फ़िल्म में कई गाने हैं, लेकिन फ़िल्म का टाइटल सांग बबलू हैप्पी है, काफी लोकप्रिय हो रहा है, क्योंकि इस गीत के बोल ही कुछ ऐसे हैं, 'कल होने वाली शादी है, आज तो बबलू हैप्पी है।
वैसे भी शादियों का मौसम है और आजकल शादी में बैचलर पार्टी भी जरुर होती है, तो यह गाना हर शादी, ब्याह की पार्टी की जान होने वाला है। ये कहना है इस गाने को गाने और लिखने वाली हार्ड कौर का, जिन्होंने इसका संगीत भी तैयार किया है।
चलिए, तो सारे बबलू हो जाइये तैयार, हैप्पी होने के लिए हार्ड कौर के इस गीत को सुनकर, क्योंकि यह गाना उन्होंने इंडिया के सारे बबलूओं के लिए ही तो गाया है।