चीन के तट पर पहुंचा 'हैयान', अलर्ट जारी
बीजिंग। फिलीपींस में 10,000 से ज्यादा लोगों की जान लेने के बाद महातूफान हैयान चीन के तट पर पहुंच गया है। इससे होने वाले नुकसान को रोकने...
चीन के राज्य बाढ़ नियंत्रण एवं बाढ़ राहत मुख्यालय ने हैनान एवं ग्वांगदोंग प्रांतों और ग्वांगजी घुआंग स्वायत्त क्षेत्र से हैयान पर नजर रखने और बचाव के उपाय बेहतर करने को कहा है। हैयान इस साल चीन में आया अब तक का 30वां और सबसे प्रचंड तूफान है।
यह कल शाम 6 बजे दक्षिण चीन सागर के पूर्वी तट पर पहुंचा। यह इलाका हैनान प्रांत के साशा शहर के दक्षिण पूर्व में 370 किलोमीटर की दूरी पर है। मुख्यालय के अनुसार हैयान 30.35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है।
इससे हैनान के मध्य एवं दक्षिणी हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। चीन में कल सभी मछली पकड़ने वाली नौकाओं से बंदरगाह पर लौटने के लिए कहा गया।