आप मुझे पीएम न बनाइये, चौकीदार बना दीजिए : मोदी

झांसी। देश में इन दिनों चल रही चुनावी बयार के मद्देनजर एक ओर जहां राजनीतिक दल जगह-जगह पर अपनी सभाएँ कर जनसमर्थन जुटाने की कवायद में विपक...

झांसी। देश में इन दिनों चल रही चुनावी बयार के मद्देनजर एक ओर जहां राजनीतिक दल जगह-जगह पर अपनी सभाएँ कर जनसमर्थन जुटाने की कवायद में विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साध रहे है, वहीं राहुल गाँधी की रैली के जवाब में उत्तर प्रदेश के झांसी में 'विजय शंखनाद रैली' में भाजपा के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और उसके उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है।

यहां आयोजित जनसभा में भाषण के दौरान नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बुंदेलखंड दौरे के उस बयान पर कटाक्ष किया, जिसमें उन्होंने वहां के निवासियों के आंसू पोंछने की बात की थी। मोदी ने कहा, 'मैं आज आपके पास रोने-धोने के लिए नहीं आया। न ही आपके सामने अपने आंसू बहाने आया हूं और न ही आंसू बहाने वालों की कथा सुनाने आया हूं। मैं आज आपके आंसू पोंछने का यकीन दिलाने आया हूं।'

लक्ष्‍मीबाई यहां की वीरांगना थी। लक्ष्‍मीबाई ने कहा था कि नहीं दूंगी, नहीं दूंगी, अपनी झांसी नहीं दूंगी। अब हम कमल लाये है और लक्ष्‍मी, कमल पर ही विराजमान होती हैं। जब लक्ष्‍मी आएगी तो सबको पेट भर खाना मिलेगा। मोदी ने नारा दिया कि नहीं देंगे, नहीं देंगे, इन बेईमानों को देश नहीं देंगे।

मोदी ने कहा कि भाजपा ने एक चाय बेंचने वाले साधारण इंसान को प्रधानमंत्री पद का उम्‍मीदवार बना दिया। आप मुझे पीएम न बनाइये, आप मुझे चौकीदार बना दीजिए और मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि मैं ऐसा चौकीदार बनूंगा, जो कि देश के खजाने पर एक भी पंजा नहीं लगने देगा।

उन्होंने कहा, 'मेरा दिल्ली की सरकार से सीधा सवाल है.. आखिर क्या कारण है कि जहां-जहां उनके पैर पड़े हैं, जहां-जहां उनको शासन करने का अवसर मिला वहां के किसान खुदकुशी क्यों कर रहे हैं। चाहे आंध्र प्रदेश हो, महाराष्ट्र हो, विदर्भ हो या फिर कांग्रेस का समर्थन करने वाली यहां की सरकार हो इन राज्यों में किसान सबसे ज्यादा खुदकुशी क्यों कर रहे हैं।

मोदी ने अपने भाषण में मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार की तारीफ भी की। उन्होंने कहा बुंदेलखंड का पैकेज आधा यूपी और आधा मध्य प्रदेश को मिला। मध्य प्रदेश में पाई-पाई लोगों के हित में लगाई गई, लेकिन यूपी में यह लूट लिया गया। मध्य प्रदेश में इस पैकेज से 30 फीसदी हिस्सा सिंचित किया गया। योजना आयोग ने भी यह माना।

बीजेपी के प्रेजिडेंट राजनाथ सिंह ने इस रैली में अपने भाषण में एनडीए सरकार और मोदी की गुजरात सरकार की जमकर तारीफ की। राजनाथ सिंह ने भी राहुल गांधी, एसपी और बीएसपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'आज राहुल गांधी अपनी दादी, पिता और अपनी हत्या की बात कहकर सहानुभूति बटोर रहे हैं। उनकी दादी और उनके पिता की हत्या किसने की है, इससे आप अच्छी तरह वाकिफ हैं। जनता की साहनुभूति के लिए वह ऐसी बातें कह रहे हैं। मैं जनता से अपील करता हूं कि वह उनके बहकावे में न आएं।

उन्होंने कहा कि मोदी-मोदी की गूंज आज पूरे हिंदुस्तान में सुनाई दे रही है। अमेरिका में भी मोदी की आवाज सुनाई दी। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड वीरों की धरती है। इस धरती के वीर 52 तीर चुभे होने पर भी वीरता दिखाते थे। आज बुंदेलखंड की धरती बेरोजगारी और गरीबी झेल रही है। बुंदेलखंड के विकास के लिए पैसा आया, लेकिन उसका कोई पता नहीं है। बुंदेलखंड में भुखमरी, गरीबी, बेरोजगारी के हालात हैं। मोदी ने जो करिश्मा गुजरात में किया है, अमेरिका भी उसकी तारीफ कर रहा है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

हाफिज सईद का टारगेट अब राजस्थान की पश्चिमी सीमा!

बाड़मेर (दुर्गसिंह राजपुरोहित)। मुंबई हमले का मास्टर माईंड व खतरनाक आतंकी संगठन का चीफ हाफिज सईद को राजस्थान के सीमावर्ती इलाके जैसलमेर से लगती पश्चिमी तनोट अंतरराष्ट्रीय सीमा के सामने सीमा पार पाकिस...

महंगाई ने ली फिर अंगड़ाई, पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा

नई दिल्ली। महंगाई ने एक बार फिर अंगड़ाई ली है, जिससे पहले से ही महंगाई के बोझ तले दबे आम आदमी को महंगाई का एक और झटका लगा है। पहले से आसमान छू रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है, जिससे एक...

भारतीय सेना में अधिकारी के रूप में शामिल हुए 636 युवा

देहरादून। कदम से कदमताल मिलाते और एक साथ हिलोरें लेते हुए सभी के हाथ, यह नजारा था भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) की ड्रिल स्क्वायर पर आईएमए की पासिंग आउट परेड का, जहां 636 युवा भारतीय सेना में अधिकारी ...

Watch in VideoComments

Watch in Video

.
News
Related Videos
Health & Fitness
06:00
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Health & Fitness
04:43
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
Health & Fitness
07:19
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
Health & Fitness
03:05
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence

Comments




item