हत्या के आरोप में जेल में बंद कैदी की मौत
झुंझुनूं। जिले की खेतड़ी जेल के अंदर हत्या के आरोप में बंद विचाराधीन कैदी बुहाना उपखंड के जयसिंहसर निवासी बाबूलाल मेघवाल की संदिग्ध परिस्थ...
इस घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर एकत्रित होकर शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया। उन्होंने अपनी तीन मांगे मानने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाने की बात कही। उनकी मांगो में जेल प्रशासन पर हत्या का मुकदमा दर्ज होना, शव का पोस्टमार्टम खेतड़ी अस्पताल की बजाय जिला अस्पताल झुंझुनूं में करवाया जाना और मृतक बाबूलाल को हत्या के आरोप में गलत ढंग से फंसाया गया हैं, जिसकी दुबारा जांच करवाई जाए।
वहीं जेल प्रशासन का कहना है कि कैदी की मौत बिमारी की वजह से हुई हैं। कैदी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर 10 मिनट बाद ही उसकी मौत हो गई। परिजनों को देरी से सूचना का कारण कोई संपर्क फोन नहीं होने की वजह बताई। प्रशासन द्वारा परिजनो को खूब समझाइश करने के बाद भी देर सायं तक पोस्टमार्टम नहीं करवाया गया।
गौरतलब है कि मृतक कैदी बाबूलाल बुहाना उपखंड के जयसिंहसर का रहने वाला है। इस पर तीन मार्च 2013 को गांव के ही जयसिंह नामक व्यक्ति की हत्या करने के मामले में अन्य तीन आरोपियों के विचाराधीन कैदी के रूप में 10 मार्च 2013 से बंद है। तीन आरोपियों में से एक आरोपी की जमानत हो चुकी है तीन अभी बंद है।