गणपति जन्मोत्सव महापर्व गुरुवार को

अजमेर। गुरुवार 17 सितम्बर को अजमेर के आगरा गेट की बालूगोमा गली में स्थित कार्यसिद्ध गजानन्द मंदिर में गणपति जन्मोत्सव महापर्व का आयोजन कि...

अजमेर। गुरुवार 17 सितम्बर को अजमेर के आगरा गेट की बालूगोमा गली में स्थित कार्यसिद्ध गजानन्द मंदिर में गणपति जन्मोत्सव महापर्व का आयोजन किया गया है।

श्री गणपति सेवक मित्रा मण्डल द्वारा प्रति वर्ष आयोजित इस महापर्व के दौरान इस वर्ष मंदिर में सवा 11 सौ किलो के एक लड्डू का महाभोग चढ़ाया जाएगा और दोपहर 12 बजे महाआरती होगी। साढ़े 12 बजे से प्रसादी वितरण एवं सायंकाल 7 बजे संध्याकालीन आरती होगी।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 8919345596273582654
item