तीन दिवसीय लिट्र्रेचर फेस्टीवल 18 से

अजमेर। तीन दिवसीय अजमेर लिट्ररेचर फेस्टीवल 18 से 20 सितम्बर तक दी मेवाड़ा पैलेस अजमेर में आयोजित होगा। इसमें विभिन्न सत्रा आयोजित होंगे जिस...

अजमेर। तीन दिवसीय अजमेर लिट्ररेचर फेस्टीवल 18 से 20 सितम्बर तक दी मेवाड़ा पैलेस अजमेर में आयोजित होगा। इसमें विभिन्न सत्रा आयोजित होंगे जिसमें देश के विख्यात साहित्यकार, पत्रकार, चिन्तक, इतिहासकार सहित विभिन्न क्षेत्रों के विद्धवान भाग लेंगे।
अजमेर लिट्ररेरी सोसाइटी की ओर से आयोजित इस फेस्टीवल के बारे में सुप्रसिद्ध साहित्यकार एवं कवि रासबिहारी गौड़ ने विस्तार से जानकारी दी एवं प्रतिदिन आयोजित होने वाले सत्रा की विशेषताओं के बारे में बताया। फेस्टीवल का उद्घाटन 18 सितम्बर को प्रातः 10 बजे और समापन 20 सितम्बर को अपरान्ह 3 बजे होगा।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 32271623703527751

Watch in Video

Comments

item