सिंधी प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह 19 को

अजमेर। सिंधी सेन्ट्रल महासमिति की ओर से सिंधी प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समिति द्वारा दिनांक 19 सितम्बर शनिवार को संत कवंरराम सीनिय...

अजमेर। सिंधी सेन्ट्रल महासमिति की ओर से सिंधी प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समिति द्वारा दिनांक 19 सितम्बर शनिवार को संत कवंरराम सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, आशा गंज में सांय 5.30 बजे किया जायेगा।

प्रचार सचिव प्रकाश जेठरा नें बताया कि इस कार्यक्रम में आर्शिवचन परम् श्रध्देय स्वामी आत्मदासजी निर्मल धाम, झूला मोहल्ला, अजमेर एंव सांई ओमलाल, प्रेमप्रकाष आश्रम देहली गेट,अजमेर व्दारा दिये जायेगें । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला रसद अधिकारी सुरेश सिंधी एंव विशिष्ठ अतिथि उधोग पति एंव समाज सेवी वासदेव मंधाणी होगें । महासचिव गिरधर तेजवानी नें बताया कि समारोह में कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक एंव विश्वविधालय परीक्षा में एंव अन्य तकनीकी कोर्स परीक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करनें वाले सिंधी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा ।

संयोजक भगवान कलवानी नें बताया कि इस अवसर पर एक रंगीन स्मारिका का प्रकाशन कराया जा रहा है जिसमें प्रतिभावान विधार्थियों के फोटोग्राफस एंव संतो महात्माओं के फोटो एंव संतों की जीवनी एंव ज्ञानवर्धक लेख प्रकाशित किये जायेगें एंव स्कूल के बच्चों व्दारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेगें ।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 3165642653809939025
item