चोरों ने किया मोबाईल की दुकान में हाथ साफ
बालोतरा। सर्दी बढ़ऩे के साथ हीं चोर शहर में सक्रिय हो गए हैं और रात में चोरियों के मामलों में भी इजाफा होने लगा हैं। ऐसे हीं रविवार रात्रि...
शहर के ह्दय स्थल माने जाने वाली आंगडिया गली में रविवार रात अज्ञात चोरो ने दुकान से मोबाईल,लैपटॉप आदि सामान ले उड़े। घटना की सूचना पाकर एएसआई पदमसिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे एवं घटनास्थल का जायजा लिया।
दुकान मालिक अनिल कुमार इग्याराराम जाति माहेश्वरी निवासी बालोतरा ने पुलिस थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह 29 दिसंबर को रात्रि 10 बजे दुकान बंद करके ताला लगाकर घर गया था। सुबह दुकान पर आया तो ताले टूटे हुए थे व अज्ञात चोरो द्वारा चोरी करने में प्रयुक्त लोहे का सरिया वहां दुकान के अंदर पड़ा था।
रिपोर्ट में बताया कि उसकी दुकान में रखें 10 हजार रूपये के मेमोरी कार्ड,1 इंटेक्स कंपनी का मोबाईल,2 छोटे फोन,एक एम्फलीफायर,1 इंटेक्स कंपनी का होम थियेटर,1 मिनी लैपटॉप,2 डोंगल,4 चाईना फोन,5 ब्लूटूथ,15-20 एयर फोन,चाईना का मोबाईल एसेसरिज 5000 रूपये की,टैक्सी चीप वाली मशीन व 400 रूपये रोकड़ जो गले में रखें हुए थे।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। गौरतलब है कि शहर की मुख्य आंगडिया गली में इस चोरी की वारदात ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर दिए है क्योकि ये शहर का ह्दय स्थल है और इस दुकान के चंद कदम की दूरी पर एसबीबीजे का एटीएम भी एवं यहा पर भी न तो कोई गार्ड है और न हीं कोई सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध है ऐसे में लोगों को अपनी दुकानों की चिंता भी सताने लगी हैं।