पचपदरा से हुई है छत्तीस कौम की जीत : अमराराम चौधरी
बालोतरा। भाजपा के विजयी प्रत्याशी अमराराम चौधरी ने भाजपा के चुनावी कार्यालय पहुंचकर मौजूद हजारों लोगों की उत्साहित भीड़ को संबोधित करते ह...
चौधरी ने चुनाव में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए समस्त कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। इससे पूर्व पचपदरा विधानसभा क्षैत्र से भाजपा विजयी प्रत्याशी अमराराम चौधरी के बाड़मेर से बालोतरा पहुंचने पर छत्तिस कौम के हजारों लोगों ने फूल मालओं से लादकर पलक पांवड़े बिछाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। वहीं युवाओं ने जमकर आतिशबाजी के साथ गुलाल उड़ाकर व एक दूसरें का मुहं मीठा करवाकर जीत का जश्न मनाया।
भाजपा के विजयी प्रत्याशी अमराराम चौधरी बाड़मेर से अपने विधानसभा क्षैत्र में प्रवेश करते ही सीमा पर ग्रामीणों ने फूल मालाओं से लादकर स्वागत सत्कार किया। चौधरी का काफिला भारी जनसैलाब के साथ चांदेसरा फांटा, भीमरलाई फांटा, दूदवा, बागुंड़ी, बोरावास होते हुए खेड़ तीर्थ पहुंचा।
चौधरी ने भगवान रणछोडऱाय की पूजा अर्चना करने के पश्चात खेड़ तीर्थ ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने साफा व माल्यपर्ण कर स्वागत किया। खेड़ तीर्थ से चौधरी खुली जीप में भाजपा मंडल अध्यक्ष मदनराज चौपड़ा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष आशा अग्रवाल के साथ सवार होकर सैकड़ों वाहनों के काफिले के साथ औद्योगिक क्षेत्र पहुंचे, जहां बालोतरा अरबन कॉ ऑपरेटिव बैंक के चैयरमेन पी राजेश जैन के साथ अनेक उद्यमियों ने भी स्वागत किया।