दुर्घटना पीडितों को 15.30 लाख रूपये की सहायता राशि मंजूर
बून्दी। जिले में इस वर्ष विभिन्न दुर्घटनाओं में मृतक व्यक्तियों के आश्रितों तथा घायल व्यक्तियों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 15 लाख 30 हजा...
जिला कलक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार विभिन्न दुर्घटनाओं में मरने वालों में बून्दी के बाबूलाल राठौर, बांगामाता के मुकेश मेघवाल, बावड़ी खेडा के मुकेश गोस्वामी, बागदा के सूरजमल मीणा, नीमकाखेड़ा के दुर्गालाल माली, बून्दी के गजेन्द्र सिंह राजपूत, रजतगृह के बून्दी के मांगीलाल जैन, मनोहर बावड़ी के राकेश सोनी, डाबी के अम्बालाल, लाम्बाखोह के मुकेश मेघवाल, खड़ीबांरा के रामभवन के आश्रितों को प्रत्येक को 50-50 हजार रू. की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
इनके अलावा अन्य मृतकों मे खलून्दा के इन्द्रराम, नरेश कुमार, नन्दकिशोर सुमन, सथूर के प्रहलाद, ढाकनी के ओमप्रकाश कुमावत, तालाब गांव के पप्पूदीन, विजयगढ़ के कल्याण मीणा, ग्राम बाल के नन्दा कीर, रोटेदा के कजोड़ी लाल गुर्जर, मेनोली के रामदत्त कीर, लेसरदा के ग्यारसी लाल बंजारा, बीड़ का झौपड़ा के मांगीलाल बंजारा कापरेन के कमलेश, ताकला के लक्ष्मण तथा अरनेठा के दिलखुश धाकड़ के परिजनों को पचास-पचास हजार की सहायता राशि मंजूर की गई।
जिला कलक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों में कोटखेड़ा के गणेशलाल, रजवास के रामस्वरूप एवं महावीर, काजरी सिलोर के रामरतन, रामपुरा का झौपड़ा की धन्नी, प्रेमनगर के राधेश्याम एवं भंवरसिह, नौताडा भोपत के हेमराज एवं रमेश कुशवाह, देलून्दा के मोहम्मद युसूफ, पराणा की सीमा, बरूंधन के हरिराम, ओवण के रामचन्द्र विजयगढ़ के पृथ्वीराज, बसोली के युवराज, उमर के बलजीत सिंह, बिशनपुरा के कजोड़, पेच की बावड़ी के जानबहादुर, चैनपुरिया के प्रेमा, गेन्डोली के रमेश चन्द्र, बड़ा खेड़ा के रामभगत तथा अरनेठा के नरेश कुमार को प्रत्येक को दस-दस हजार की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।