राजस्थान विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा के लिए 15 जून तक आवेदन
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/06/date-for-post-graduate-entrance-examination-of-Rajasthan-University.html
जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा (युआरएटपीजी-2015) के समन्वयक प्रो. पी.के. गोयल ने बताया कि युआरएटपीजी-2015 की आॅनलाईन फार्म भरने के लिए अब छात्र ई-मित्र से दिनांक 15 जून 2015 को शाम 6 बजे तक टोकन प्राप्त कर 15 जुन 2015 को रात्रि 12 बजे तक अपने फार्म विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.uniraj.ac.in पर भर सकते हैं। फार्म की हार्ड काॅपी आवेदक को जमा नहीं करवानी है।
स्नातकोत्तर की प्रवेश परीक्षा दिनांक 22 जून 2015 से 27 जून 2015 को विभिन्न सत्रों में होगी, इसके लिए 18 जून 2015 से आवेदक अपने प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाईट से डाउनलोड कर सकेगें तथा परीक्षा समय-सारणी, परीक्षा केन्द्रों इत्यादि के संबंध में विस्तृत जानकारी भी देख सकेगें।
स्नातकोत्तर की प्रवेश परीक्षा दिनांक 22 जून 2015 से 27 जून 2015 को विभिन्न सत्रों में होगी, इसके लिए 18 जून 2015 से आवेदक अपने प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाईट से डाउनलोड कर सकेगें तथा परीक्षा समय-सारणी, परीक्षा केन्द्रों इत्यादि के संबंध में विस्तृत जानकारी भी देख सकेगें।